सोशल मीडिया पर वायरल सुहागरात के कथित वीडियो ने मचाई हलचल, जानें दावे में कितनी है सच्चाई?

सोशल मीडिया के दौर में रील और वायरल कंटेंट लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. लाइक्स और व्यूज की चाह में कई यूजर्स अपनी निजी जिंदगी हर पल को सार्वजनिक कर रहे हैं.;

suhagraat viral video

(Image Source:  Instagram/shaikhabuhanif_official )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 26 Jan 2026 7:10 PM IST

सोशल मीडिया के दौर में रील और वायरल कंटेंट लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. लाइक्स और व्यूज की चाह में कई यूजर्स अपनी निजी जिंदगी के ऐसे पल भी सार्वजनिक कर रहे हैं, जिन्हें आमतौर पर व्यक्तिगत दायरे तक सीमित माना जाता है. इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक नवविवाहित जोड़े की सुहागरात से जुड़ा है, जिसे किसी अलग सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया. वीडियो के सामने आने के बाद न सिर्फ इसकी प्रामाणिकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि निजता, सामाजिक सोच और पुरानी परंपराओं पर भी तीखी बहस छिड़ गई है.

क्या है वायरल वीडियो का दावा?

सोशल मीडिया पर घूम रहे इस वीडियो में एक पति-पत्नी को शादी की पहली रात के दौरान दिखाया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shaikhabuhanif_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में पति अपनी पत्नी की मदद करते हुए नजर आता है वह उसके बालों से पिन निकालता है, गहने उतारने में सहयोग करता है और माहौल को सहज बनाने की कोशिश करता दिखाई देता है.

इसके बाद वीडियो में अगली सुबह का दृश्य दिखाया गया है, जहां कमरे में बिखरे कपड़े, उतरी हुई ज्वेलरी, चूड़ियां और सोता हुआ पति नजर आता है. यही वह हिस्सा है जिसने वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ला दिया. हालांकि वीडियो एडिट हुआ लग रहा है और स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इस सीन ने बढ़ाया विवाद

वीडियो के अंतिम हिस्से में एक खून से सनी बेडशीट दिखाई जाती है. जिसपर बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को लेकर बहस और तेज हो गई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इसे निजी जीवन में दखल और महिला की गरिमा से जुड़ा मुद्दा बता रहा है. कुछ यूजर्स इसको समाज में गलत धारणाओं को भी बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं.

Similar News