मैथ के पेपर में नहीं याद आया आंसर तो लिख आया गाना, शीट हुई VIRAL; लोगों ने कहा- कौन है महापुरुष

इस समय बोर्ड्स एग्जाम चल रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर भी एग्जाम से रिलेटेड कंटेंट वायरल हो रहा है. एक शीट इस समय तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक छात्र शीट पर आंसर की जगह गाने लिख आया. जब टीचर ने कॉपी चेक की तो छात्र को अपने ऑफिस मिलने के लिए बुला लिया. वहीं लोग अब खूब मजे ले रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

एग्जाम हो और बच्चों को स्ट्रेस महसूस करना ये काफी आम बात होती है. कई बार प्रेशर में बच्चे एग्जाम आंसर शीट में गलत आंसर लिख आते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक छात्र ने एग्जाम के स्ट्रेस में आकर आंसर शीट पर गाना लिख डाला. छात्र की आंसर शीट सोशल मीडिया पर सामने आई और तेजी से वायरल हो रही है.

आंसर की जगह लिख आया गाना

जानकारी के अनुसार छात्र का मैथ्स का एग्मा था. सभी को क्वेश्चन और आंसर शीट बच्चों को दी गई. सबने अपना पेपर लिखना शुरू कर दिया था. लेकिन इस छात्र ने गजब कर डाला. जब आंसर नहीं आया तो शीट में गाने लिखकर आया. टीचर्स ने आंसर शीट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. आंसर चेक करने वाले टीचर तो हंसे ही साथ ही वायरल होने पर लोगों को भी हंसी आ रही है.

खाली नहीं छोड़ी आंसर शीट

आपने भी यह जरूर सुना होगा कि चाहे एग्जाम में सवाल का जवाब आए या फिर न आए आंसर जरूर लिखना चाहिए. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. छात्र को आंसर नहीं आता था तो उसने शीट नहीं खाली छोड़ी और जवाब में गाना लिख आया. उसने लिखा कि हमको आंसर नहीं आता, हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, हमको सॉल्यूशन नहीं आता, तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, हमको मांगता फैंटा-फैंटा. यह गाना लिखने से पहले बच्चे ने रहले ऊँ बनाया और स्वास्तिक भी बनाया.

ऑफिस में आकर मुझसे मिलो

अब छात्र तो अपना काम कर आया. बारी टीचर की थी. टीचर ने आंसर शीट चेक की और नीचे लिखा कि मुझसे ऑफिस में आकर मीलिए. क्योंकि सोशल मीडिया पर शीट तेजी से वायरल हुई तो लोगों ने भी खूब मजे लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि यह आंसर टीचर को इतना पसंद आया कि उसने पर्सनली मिलने के लिए बुला लिया. एक ने लिखा कि एक नंबर तो मिलना चाहिए. कुछ ने छात्र के एफर्ट की तारीफ की और कहा कि एटलीस्ट उसने मेहनत तो की और गामा तो लिखकर आया.

Similar News