'पैसे नहीं तो नहीं करवाना चाहिए टूर्नामेंट', वाइपर से पानी हटाते दिखे ग्राउंडमैन, लोगों ने लगाई Pak की क्लास
पाकिस्तान से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ग्राउंड स्टाफ का है. जहां ग्राउंड से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. स्टाफ इसके लिए पानी का इस्तेमाल कर रहा है. जब वीडियो सामने आया तो लोगों ने खराब ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए. यहां तक की पाकिस्तान की खूब क्लास लगा दी.

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी टूरनामेंट को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. लेकिन इस बीच तीन मैच ऐसे जिनपर बारिश के पानी ने मैच में रुकावटें पैदा कर दी. यहां तक की बारिश के कारण मैच को कैंसल कर दिया गया. अब पिच से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्योंकि आधे घंटे तक तेज झमाझम बारिश हुई तो पिच पर भी अच्छा खासा पानी भर गया था.
वायरल वीडियो में देखा गया कि ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने के प्रयास में जुटा हुआ है. लेकिन उनका जो अंदाज था उसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है. ग्राउंड स्टॉफ वाइपर से ग्राउंड को सुखाने और पानी हटाने का प्रयास कर रहा है. तीन स्टॉफ वीडियो में दौड़ते भी नजर आए. उनमें से एक तो फिसल कर भी गिर गया. जब वीडियो वायरल हुआ तो एक बार फिर से पाकिस्तान की खिल्लियां उड़ना शुरू हो चुकी है.
अफगानिस्तान जीत सकता था
पाकिस्तान ने ग्राउंड से पानी निकालने के कुछ खास इंतजाम नहीं किए थे. इसलिए समय रहते ग्राउंड को भी सुखा नहीं पाया. हालांकि कुछ समय के बाद बारिश तो रुकी लेकिन लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि अगर अच्छी व्यवस्था होती और समय रहते ग्राउंड सुखा लिया जाता तो संभव था कि अफगानिस्तान जीत सकता था. लेकिन मैनेजमेंट खराब था. इसलिए यह संभव नहीं हो पाया.
मैच करने पड़े कैंसल
यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बारिश के कारण मैच में रुकावट आई. जिसके कारण मैच को कैंसल ही करना पड़ा. ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने में जुटा हुआ था. लेकिन समय रहते काम पूरा नहीं कर पाया. सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायल हुआ तो कई लोगों ने पाकिस्तान की क्लास लगाना शुरू कर दिया. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा कि काफी बुरी बात है यह कई सालों बाद कोई टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हो. वो लोग कहां गए जो भारत को ट्रोल करते थे, हम इस तरह से आयोजन कर रहे हैं. ये शर्मिंदगी वाली बात है. किसी ने कहा कि बहुत खराब ड्रैनेज सिस्टम है.