चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, बारिश के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हुआ रद्द
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. बारिश की वजह से अफागनिस्तान के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया. इससे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.

Champions Trophy AUS Vs AFG Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. बारिश की वजह से अफागनिस्तान के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया. इससे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.
इससे पहले, ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दोनों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अब ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
अफगानिस्तान ने बनाए 273 रन
बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए. टीम की ओर से सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 67 रनों की उपयोगी पारी खेली. इसके अलावा, गुरबाज 0, इब्राहिम जादरान 22, रहमत शाह 12, शाहिदी 20, मोहम्मद नबी 1, गुलबदिन नईब 4, राशिद खान 19 और नूर अहमद 6 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ड्वारशुईस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि एडम जंपा और स्पेंसर जानसन को 2-2 विकेट मिले. वहीं, नाथन एलिस और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला.
ट्रेविस हेड की फिफ्टी
अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू शॉर्ड और ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. शॉर्ट ओमरजई की गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.5 ओवर में 109 रन था, उसी समय बारिश आ गई. बारिश रुकने के बावजूद भी आउटफील्ड गीला होने की वजह से खेल को दोबारा नहीं शुरू किया जा सका. उस समय हेड 40 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन, जबकि स्टीव स्मिथ 22 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.