म्यांमार के बाद मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता

Earthquake in Meghalaya: मेघालय पूर्वी गारो हिल्स में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.0 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.03 बजे आया.;

Earthquake in Meghalaya
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 28 March 2025 2:23 PM IST

Earthquake in Meghalaya: मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स में शुक्रवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसे क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.03 बजे आया.

हालांकि, खबर के मुताबिक, इमारतों या बुनियादी ढांचे को नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है और कोई घायल नहीं हुआ है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि भूकंप के कारण शहर में कोई हताहत या संपत्ति का नुकसान दर्ज नहीं किया गया. भूकंप ने इंफाल के थंगल बाजार के निवासियों के बीच दहशत पैदा कर दी, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी पहचान कई पुरानी बहुमंजिला इमारतों से है. कोलकाता और आसपास के इलाकों में लोगों ने हल्के झटके महसूस किए और भूकंपीय घटना के दौरान दीवार पर लगी वस्तुओं में हल्की हलचल देखी.

आज सुबह ही थाईलैंड में एक शक्तिशाली भूकंप आया. बैंकॉक, थाईलैंड के पास आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में झटके महसूस किए गए. भूकंपीय गतिविधि मध्य म्यांमार में उत्पन्न हुई, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किमी पूर्व में है.

थाईलैंड में आपातकाल

थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाकर बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी है. वीडियो में भूकंप के झटकों के बाद सैकड़ों लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलते और स्विमिंग पूल से पानी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

Similar News