Begin typing your search...

म्यांमार से लेकर बैंकॉक तक लगे भूकंप के तेज झटके, डरकर भागे लोग; 7.2 रही तीव्रता | Video

म्यांमार में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे बैंकॉक में हड़कंप मच गया. झटकों के कारण लोग घबराकर सड़कों पर दौड़ पड़े, और स्विमिंग पूल से पानी बाहर आने लगा. भूकंप का केंद्र मंडाले के पास था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग डरकर भागते दिख रहे हैं और घरों में हिलती चीजों की तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

म्यांमार से लेकर बैंकॉक तक लगे भूकंप के तेज झटके, डरकर भागे लोग; 7.2 रही तीव्रता | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 28 March 2025 2:22 PM IST

म्यांमार में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दहशत फैल गई. सैकड़ों लोग इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. भूकंप का केंद्र मंडाले शहर के पास था और यह लगभग 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था. म्यांमार में नुकसान को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

बैंकॉक में चश्मदीदों के अनुसार, झटकों के कारण लोग घबराकर सड़कों पर दौड़ पड़े, और तैराकी पूलों से पानी उछलने लगा. अचानक आए इस तेज़ भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग डरकर भागते नजर आ रहे हैं और घरों के अंदर हिल रही चीजों की तस्वीर सजरे कर रहे हैं.

ताश के पत्तों की तरह गिरी बिल्डिंग

बैंकॉक (थाईलैंड) में गगनचुंबी इमारत की ताश के पत्तों जैसी गिरती फुटेज वायरल हो रही है. म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों से थाईलैंड भी हिल गया. लोग दहशत में भागे, पर कुछ लोग बोले - ये तो घटिया कंस्ट्रक्शन का करिश्मा है.

स्विमिंग पुल से गिरने लगा पानी

भूकंप के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्विमिंग पूल से पानी गिरते दिख रहा है.

डरकर भागे लोग

भूकंप के बाद थाइलैंड के लोग घरों से बाहर आ गए. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग बच्चों को लेकर सड़क किनारे खड़े हैं.

म्यांमार में गिरी बिल्डिंग

भूकंप के बाद म्यांमार में कई बिल्डिंग गिर गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि भूकंप से कई बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है. वहां फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.


भूकंप
अगला लेख