टोकन लेने के दौरान भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत; कई घायल, PM ने जताया शोक

यह घटना विष्णु निवासम और रामानायडू स्कूल के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग टोकन लेने आए थे. घायलों को तुरंत रुया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने डीजीपी, टीटीडी ईओ, जिला कलेक्टर, एसपी के साथ भगदड़ की स्थिति की समीक्षा की.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Jan 2025 7:41 AM IST

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन बांटने के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताया है.

घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.'

यह घटना विष्णु निवासम और रामानायडू स्कूल के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग टोकन लेने आए थे. घायलों को तुरंत रुया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग घायलों की मदद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. घटनास्थल के वीडियो में भगदड़ की गंभीर स्थिति और पुलिसकर्मियों को घायलों की मदद करते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीरों में सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने के लिए होड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देशभर से श्रद्धालु आए थे. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायलों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो भी सामने आ रहे हैं.

मृतक महिलाओं में से एक मल्लिका के पति ने कहा, "जब मेरी पत्नी और अन्य लोग वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे, तो भगदड़ मच गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. मैंने अपने रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है और वे आ रहे हैं..."

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने डीजीपी, टीटीडी ईओ, जिला कलेक्टर, एसपी के साथ भगदड़ की स्थिति की समीक्षा की. सीएम नायडू ने कहा कि दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की जान जाना बेहद दुखद है. सीएम नायडू ने सवाल उठाया कि जब यह पता था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे तो वे उसके अनुसार व्यवस्था क्यों नहीं की गई. सीएम ने अधिकारियों को मृतकों की संख्या में वृद्धि को रोकने के लिए पीड़ितों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

Similar News