कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में NCW ने पुलिस पर उठाए सवाल, पीड़िता के चाचा ने कहा- आरोपियों को हो फांसी; TOP अपडेट्स

कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज गैंगरेप केस की जांच में महिला आयोग ने पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया है. आरोपी टीएमसी नेता की पहचान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से आरोप सही साबित हो रहे हैं. SIT जांच में भी तेजी लाई जा रही है. वहीं, TMC नेताओं के बयानों पर विवाद गहराता जा रहा है;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Jun 2025 5:16 PM IST

South Kolkata Law College gangrape case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने रविवार को कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही है. कुछ छुपाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पीड़िता के चाचा ने कहा कि उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. 

इंडिया टुडे से बात करते हुए अर्चना मजूमदार ने कहा, "पीड़िता का परिवार भारी दबाव में है. पुलिस को यह तक नहीं पता कि वह लड़की अभी कहां है. जब मैंने क्राइम सीन का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मुझे रोका गया."

'आयोग को वीडियो बनाने और जांच करने का अधिकार है'

अर्चना ने बताया कि कानून के अनुसार आयोग को वीडियो बनाने और जांच करने का अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को दिल्ली में आयोग की बैठक के बाद वह इस पर रिपोर्ट पेश करेंगी.

सजा की मांग करने वाला खुद बना आरोपी

यह मामला एक साल पुराने आरजी कर मेडिकल कॉलेज गैंगरेप-मर्डर केस की याद दिलाता है. उस केस में आरोपी को कड़ी सजा की मांग की गई थी, जिसमें मौजूदा मामले का मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा भी सोशल मीडिया पर सजा की मांग कर चुका था. अब वही खुद आरोपी है.

पीड़िता को जबरन गार्ड रूम में ले गए आरोपी

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अनुसार, आरोपी पीड़िता को गार्ड रूम में जबरन ले गए, उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाए और हॉकी स्टिक से मारने की धमकी भी दी. सीसीटीवी फुटेज में यह सब साफ देखा गया है. मेडिकल जांच के अनुसार, महिला के गले पर खरोंच और उसके स्तनों पर कुछ निशान थे. उसके शरीर पर कोई घाव (कट) नहीं था.

“सभी आरोपियों को हो फांसी”

दक्षिण 24 परगना में पीड़िता के चाचा ने कहा, “हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है… कोलकाता पुलिस अच्छा काम करती है… लेकिन पीड़िता की हालत ठीक नहीं है, वह गहरे सदमे में है… हम इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग करते हैं.”

मदन मित्रा को TMC ने जारी किया नोटिस

इस बीच, TMC विधायक मदन मित्रा को पार्टी ने नोटिस जारी किया है क्योंकि उन्होंने पीड़िता पर ही सवाल खड़े किए कि वह अकेले क्यों गई थी. पार्टी पहले ही मदन मित्रा और कल्याण बनर्जी के बयानों से खुद को अलग कर चुकी है. अब पुलिस ने SIT की टीम को बढ़ाकर 9 सदस्यीय कर दिया है ताकि जांच तेजी से हो सके. 

Similar News