रानी मैं तू राजा.... Sofik SK की गर्लफ्रेंड के वीडियो ने इंटरनेट में लगाई आग, फैंस बोले- मिया खलीफा आ जा- कमेंट कर रहे MMS का लिंक

पश्चिम बंगाल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दुस्तु सोनाली, जिनका नाम हाल ही में Sofik SK के साथ वायरल MMS विवाद के कारण सुर्खियों में आया था, एक नए डांस वीडियो की वजह से फिर चर्चा में हैं. सोनाली ने 10 अगस्त को इंस्टाग्राम पर ‘रानी मैं तू राजा’ गाने पर डांस करते हुए एक रील शेयर की, जिसे अब तक 5.62 लाख से अधिक व्यूज़ और 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस ने इस वीडियो पर मिया खलीफा से तुलना करते हुए कई तरह के कमेंट किए, जिनमें मज़ाक और तारीफ दोनों शामिल हैं.;

( Image Source:  instagram.com/dustu_sonali18__official_ )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Nov 2025 9:10 PM IST

Dustu Sonali Viral Video, Viral Instagram Video: पश्चिम बंगाल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Sofik SK की गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह यो यो हनी सिंह के रानी मैं तू राजा गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Dustu Sonali ने अपने इंस्टाग्राम पर 10 अगस्त को इस रील को अपलोड किया था. इस वीडियो को अब तक 5 लाख 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 32 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

फैंस बोले- मिया खलीफा आ जा

सोनाली के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- मिया खलीफा आ जा. वहीं, दूसरे फैन ने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है. तीसरे ने लिखा- मिया खलीफा फेल. चौथे ने कहा- सुपर सॉन्ग. पांचवें ने कहा- नाइस. छठ ने लिखा- उफ्फ.

कैसे चर्चा में आए सोफिक और सोनाली?

बंगाली डिजिटल क्रिएटर Sofik SK और Dustu Sonali का कथित 15–19 मिनट का निजी वीडियो 26–27 नवंबर 2025 को अचानक ऑनलाइन लीक हुआ, जिससे उनके जीवन और सोशल-मीडिया करियर में तूफानी बदलाव आ गया. दोनों का कहना है कि यह वीडियो किसी भरोसेमंद दोस्त ने चुराया था, जिसने पासवर्ड जानने का धोखा देकर वीडियो निकाल कर ब्लैकमेल किया और बाद में वायरल कर दिया. उन्होंने साइबर क्राइम दस्तावेज कराई है. यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं बल्कि गोपनीयता, भरोसे और ऑनलाइन ट्रोलिंग की तीखी चुनौती बना हुआ है. फिलहाल, दोनों के सोशल मीडिया फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं.

Similar News