लास्ट बॉल पर सीतारमण ने लगाया 'सिक्स', डांस कर रहे कोहली-रोहित.. बजट पर आई मीम्स की बाढ़
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए. इनमें 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स में छूट शामिल है. इसे मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. वित्त मंत्री के एलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. इनमें सीतारमण लास्ट बॉल पर सिक्स लगाते और कोहली-रोहित डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.;
Budget 2025 Memes: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि कर स्लैब और दरों में परिवर्तन किए जा रहे हैं. यह नई संरचना मध्य वर्ग के करों को काफी कम करेगी और घरेलू उपभोग, बजत और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उनके पास अधिक धनराशि उपलब्ध होगी.
बता दें कि नई कर व्यवस्था में 0-4 लाख रुपये तक 0, 4-8 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत, 8-12 लाख रुपये तक 10 प्रतिशत, 12-26 लाख रुपये तक 15 प्रतिशत, 16-20 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत, 20 से 24 लाख रुपये तक 25 प्रतिशत और 24 लाख रुपये से अधिक पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री के एलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. आइए कुछ मीम्स देखते हैं...