ChatGPT में शॉपिंग धमाका! अब Amazon-Flipkart भूल जाइए, OpenAI का नया जादू; जानें एक क्लिक में सबकुछ कैसे
OpenAI ने ChatGPT में एक नया अपडेट पेश किया है, जिससे अब यूजर्स प्लेटफॉर्म के भीतर ही शॉपिंग कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए प्रोडक्ट सर्च, तुलना, कीमत और खरीदारी की जानकारी एक ही जगह मिलेगी. बिल्कुल Google Search और Amazon जैसी सुविधा के साथ. ChatGPT का AI यूजर्स को रियल-टाइम में पर्सनलाइज्ड सुझाव देगा, जिससे शॉपिंग आसान और तेज़ होगी.;
OpenAI ने हाल ही में अपने लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ChatGPT में एक बड़ा और यूजर्स के लिए बेहद काम का अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के तहत अब ChatGPT यूजर्स को प्लेटफॉर्म के भीतर ही एक बेहतर और सहज शॉपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. आसान भाषा में कहें तो अब ChatGPT के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी ढूंढने, तुलना करने और ऑनलाइन खरीदारी संबंधी जरूरी सर्चिंग करने जैसे काम कर सकेंगे. यह सुविधा बिल्कुल Google Search जैसी होगी, लेकिन इसमें AI का स्पर्श और पर्सनलाइजेशन ज्यादा होगा.
OpenAI ने इस अपडेट की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के जरिए की. कंपनी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ChatGPT के Search फीचर में कई इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं और आज से एक बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को देखने को मिलेगा. यह नया फीचर ChatGPT के डिफॉल्ट GPT-4o मॉडल पर उपलब्ध रहेगा, जो अभी का सबसे एडवांस्ड वर्जन है.
इस अपडेट के तहत जब कोई यूजर ChatGPT से किसी प्रोडक्ट के बारे में पूछेगा- जैसे 'सबसे अच्छे ब्लूटूथ ईयरफोन कौन-से हैं?' या "5 हजार रुपये के अंदर बेस्ट वॉशिंग मशीन?" - तो ChatGPT सिर्फ टेक्स्ट में सुझाव नहीं देगा, बल्कि यह वेब पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स की तुलना, फीचर्स, कीमत, और कहां से खरीद सकते हैं जैसी जानकारियां भी रियल टाइम में उपलब्ध कराएगा. इससे यूजर्स को बार-बार अलग-अलग वेबसाइट्स खोलने की जरूरत नहीं होगी, और पूरी जानकारी एक ही जगह AI-सहायता से मिल जाएगी.
OpenAI का मानना है कि इस तरह का AI-संचालित शॉपिंग असिस्टेंट यूजर्स के समय की बचत करेगा और ज्यादा सटीक तथा जरूरत के मुताबिक सुझाव देगा. कंपनी के मुताबिक, इस नए फीचर से छोटे बिजनेस, ऑनलाइन शॉपर्स और सामान्य यूजर्स - सभी को फायदा होगा. यह सुविधा धीरे-धीरे रोलआउट की जा रही है और आने वाले हफ्तों में ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेगी.
गौरतलब है कि OpenAI लगातार ChatGPT को नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रहा है ताकि यह केवल चैटिंग बॉट न रहकर एक मल्टीफंक्शनल डिजिटल असिस्टेंट बन सके. विशेषज्ञों का कहना है कि यह नया शॉपिंग फीचर Amazon, Google और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए चुनौती बन सकता है. आने वाले समय में OpenAI इसमें और भी नए टूल्स और इंटीग्रेशन जोड़ सकता है, जिससे AI-पावर्ड ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव और बेहतर हो सके.