सूरत में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी के अफेयर के शक में पिता ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला, फिर खुद की भी ले ली जान

सूरत के डिंडोली इलाके में एक शिक्षक अल्पेशभाई सोलंकी ने पत्नी के कथित प्रेम संबंध से परेशान होकर अपने दो मासूम बच्चों (7 और 2 साल) को ज़हर देकर मार डाला और फिर खुद आत्महत्या कर ली. पत्नी और उसके प्रेमी नरेश कुमार राठौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मौके से 5-6 पन्नों का सुसाइड नोट, दो डायरियां और मोबाइल में कुछ वीडियो मिले हैं.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 Aug 2025 10:37 PM IST

 Surat teacher suicide case: सूरत शहर के डिंडोली इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है. 41 वर्षीय शिक्षक अल्पेशभाई सोलंकी ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पहले अपने दो मासूम बच्चों (7 और 2 साल के) को ज़हर दे दिया और फिर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अल्पेशभाई, जो एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक थे, की पत्नी ज़िला पंचायत कार्यालय में क्लर्क है. जब अल्पेशभाई ने पत्नी के फोन नहीं उठाए, तो वह घर पहुंची. वहां दरवाज़ा बंद मिला, जिसके बाद रिश्तेदारों की मदद से दरवाज़ा तोड़ा गया. अंदर जाने पर दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत मिले और पास ही अल्पेशभाई की भी लाश पड़ी थी.

डायरी, सुसाइड नोट और वीडियो से हुआ खुलासा

पुलिस ने मौके से दो डायरियां, एक लंबा सुसाइड नोट (5-6 पेज) और मोबाइल में कुछ वीडियो बरामद किए हैं. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि अल्पेशभाई बीते 1-2 महीनों से डायरी में लगातार अपनी मानसिक स्थिति और घरेलू कलह को दर्ज कर रहे थे. इनमें से एक डायरी पूरी तरह पत्नी के लिए लिखी गई है.

भाई ने दर्ज कराई शिकायत, पत्नी के अफेयर को बताया वजह

मृतक के भाई ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि अल्पेशभाई की पत्नी फाल्गुनी का एक व्यक्ति नरेश कुमार राठौड़ के साथ अवैध संबंध था. इसी वजह से अल्पेशभाई गहरे तनाव में थे और उन्होंने यह कदम उठाया.

पुलिस जांच जारी, रिश्तों की उलझन में खत्म हुआ पूरा परिवार

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच इस रिश्ते को लेकर अक्सर झगड़े होते थे. अभी मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. बरामद दस्तावेज़ों की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है.  

Similar News