घर से 5 साल की बच्ची को किया अगवा, फिर कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट; मंदिर की सीढ़ियों पर भी चढ़ाया खून
गुजरात से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. एक शख्स ने 5 साल की नाबालिग बच्ची को अगवा कर कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खून को अपने घर में बने मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया. पुलिस को नरबलि देने का संदेह है. हालांकि, इसका सबूत अभी नहीं मिल पाया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बच्ची का पड़ोसी है. वह मानिसक रूप से अस्थिर लग रहा है.;
Gujarat Crime News: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के पनेज गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने पांच साल की नाबालिग बच्ची की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर उसके खून को मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया. पुलिस को आशंका है कि नरबलि देने के लिए बच्ची की हत्या की गई है.
आरोपी का नाम लालाभाई ताड़नी है, जो कि लड़की का पड़ोसी है. बताया जाता है कि आरोपी ने बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा किया था. इसके बाद बच्ची को घर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. उसने कुल्हाड़ी से बच्ची की गर्दन पर हमला किया.
मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया खून
बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शरीर से बहते खून को इकट्ठा किया और फिर उसे अपने घर में स्थित एक छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया. बच्ची की मां ज्योतिबेन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
'आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर'
पुलिस अधिकारी गौरव अग्रवाल के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है. हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है.
नरबलि का संदेह
घटना के तरीके को देखते हुए पुलिस नरबलि की संभावना से इंकार नहीं कर रही है. हालांकि आरोपी के तांत्रिक होने के प्रमाण नहीं मिले हैं. यह घटना समाज में व्याप्त अंधविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी को उजागर करती है, जो इस प्रकार की भयावह घटनाओं का कारण बन सकती है.