बासी खाना कहकर MLA संजय गायकवाड़ ने कैंटीन स्टाफ को पीटा, VIDEO वायरल; राहुल गांधी की जीभ काटने पर रखा था इनाम
वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन के कर्मचारियों से बिलिंग काउंटर पर बहस करते और एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं. वे न सिर्फ बिल चुकाने से इनकार करते हैं बल्कि मार पिटाई करते हुए भी दिखे.;
शिव सेना के विधायक संजय गायकवाड़ फिर से विवादों में घिर गए हैं. पहले अपने बयान को लेकर और अब अपनी गुंडागर्दी के चलते. दरअसल सोशल मीडिया पर विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं.
दरअसल यह मामला कैंटीन के खाने को लेकर है, जिस पर संजय गायकवाड़ का कहना है कि खाना बासी है और उसमें से बदबू आ रही थी. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, बाकी लोगों को भी बिल न देने के लिए कहा.
स्टाफ को मारे थप्पड़ और घूसे
विधायक का गुस्सा यहीं नहीं थमा. वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन के कर्मचारियों से बिलिंग काउंटर पर बहस करते और एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं. वे न सिर्फ बिल चुकाने से इनकार करते हैं, बल्कि वहां मौजूद अन्य लोगों को भी खाने का पैसा न देने की सलाह देते हैं.वीडियो में धक्का-मुक्की और आक्रोश साफ दिखाई देता है.
अब विधानसभा में उठेगा 'बासी खाने' का मुद्दा
गायकवाड़ ने इस पूरे घटनाक्रम को समाप्त नहीं किया है. बल्कि वे अब इस "बासी खाने" और कैंटीन की स्थिति को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में मुद्दा उठाने की योजना बना रहे हैं. विपक्ष, खासकर कांग्रेस, इस पर तीखा हमला कर रही है. उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि का इस तरह बर्ताव करना सही नहीं है और यह राजनीतिक घमंड का दिखावा है.
पुराने विवाद
यह पहली बार नहीं है जब विधायक संजय गायकवाड़ विवादों में आए हों. जीभ काटने वाले बयान के ठीक एक दिन बाद उन्होंने अपने बयान में कहा ' कांग्रेसी कुत्तों को जिंदा दफना देंगे.' इन बयानों की वजह से गायकवाड़ को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.