S*# एजुकेटर Seema Anand कैसे बन गईं Gen Z की क्रश? Google पर सबसे ज्यादा किया जा रहा सर्च
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वो है सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद का. हालिया पॉडकास्ट में फिजिकल नीड्स और रिश्तों को लेकर उनकी बेबाक बातचीत ने न सिर्फ लोगों को चौंकाया, बल्कि Gen Z के बीच उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता भी दिला दी. यही वजह है कि आज सीमा आनंद का नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय महिलाओं में शुमार हो गया है.;
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वो है सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद का. एक पॉडकास्ट के दौरान सीमा आनंद को सेक्स जैसे मुद्दों पर बेबाकी से बातचीत करते हुए देखा गया था. इसके बाद से हर कोई इनके बारे में जानने का इच्छुक हो गया. 63 वर्षीय सीमा आनंद कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं हैं, बल्कि वह एक विश्वप्रसिद्ध स्टोरीटेलर, माइथोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट के तौर पर जानी जाती हैं.
हालिया पॉडकास्ट में फिजिकल नीड्स और रिश्तों को लेकर उनकी बेबाक बातचीत ने न सिर्फ लोगों को चौंकाया, बल्कि Gen Z के बीच उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता भी दिला दी. यही वजह है कि आज सीमा आनंद का नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय महिलाओं में शुमार हो गया है.
पॉडकास्ट से बदली चर्चा की दिशा
सीमा आनंद हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने फिजिकल क्लोजनेस, इंसानी जरूरतों और रिश्तों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने यह खुलासा भी किया कि एक 15 साल के लड़के ने उन्हें प्रपोज किया था. इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी और देखते ही देखते सीमा आनंद चर्चा के केंद्र में आ गईं.
Gen Z की नई क्रश बनीं सीमा आनंद
पॉडकास्ट सामने आने के बाद खासतौर पर Gen Z के बीच सीमा आनंद की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. युवा वर्ग उन्हें इसलिए पसंद कर रहा है क्योंकि वह रिश्तों, डेटिंग ऐप्स, हुकअप कल्चर और मॉडर्न रिलेशनशिप पर बिना किसी जजमेंट के खुलकर बात करती हैं. उनकी ईमानदारी और स्पष्ट सोच ने उन्हें Gen Z की ‘क्रश’ बना दिया है.
सेक्स पॉजिटिव एजुकेशन पर बेबाक आवाज
सेक्स पॉजिटिव एजुकेटर के रूप में सीमा आनंद लंबे समय से फिजिकल नीड्स और रिश्तों को लेकर सामाजिक सोच को चुनौती देती आई हैं. वह मानती हैं कि इन विषयों पर खुली बातचीत बेहद जरूरी है और समाज को इन्हें टैबू की तरह नहीं देखना चाहिए. सीमा आनंद को खास बनाता है उनका निडर व्यक्तित्व और बिना लाग-लपेट के सच कहने का साहस.
वह अपने कंटेंट को पूरी ईमानदारी के साथ प्रस्तुत करती हैं और यही वजह है कि अलग-अलग पीढ़ियों, खासकर युवाओं के बीच, उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.