मास्टरबेट करने के लिए मेरे न्यूड्स, वायरल अश्लील फोटो पर Seema Anand का फूटा गुस्सा, कहा-तुम उतारो तो सब ठीक है

सीमा आनंद आजकल सुर्खियों में हैं. उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, लेकिन इस बीच सेक्स एजुकेटर की सोशल मीडिया पर एआई से बनी न्यूड तस्वीरें आग की तरह फैल गई थी. अब इस मामले पर सीमा आनंद का गुस्सा फूटा है. उन्होंने कहा कि आजकल के नौजवानों को मास्टरबेट करने के लिए मेरे न्यूड्स चाहिए.;

( Image Source:  instagram-@seemaanandstorytelling and x-@@sachinsgaur )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Jan 2026 6:58 PM IST

हाल ही में सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद के कुछ एआई जनरेटेड फोटोज सोशल पर जमकर वायरल हुए.  इन फोटोज पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए थे. जहां इसके खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज करा दी है. अब इस मुद्दे पर स्टोरी टेलर सीमा का गुस्सा फूटा है. 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा ' कि अब लोगों को मास्टरबेट करने के लिए एक 63 साल की महिला के न्यूड्स चाहिए.' इतना ही नहीं, उन्होंने इस तरह के लोगों की सोच को 'रेपिस्ट मैंटेलिटी' बताया है. 

'ये फोटो इतनी भी बुरी नहीं'

सीमा आनंद ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इन फोटोज के चलते उन्हें कितनी परेशानी हुई है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात सिर्फ फोटो नहीं थीं, बल्कि उन पर दिए गए रिएक्शन्स थे. जहां कुछ लोगों ने कहा कि “ये वाली तस्वीर इतनी बुरी नहीं है”.

'तुम कपड़े उतारो तो सब ठीक'

सीमा आनंद ने इस पूरी सोच को “रेपिस्ट साइकोलॉजी” बताया. उन्होंने कहा कि समाज में आज भी यह धारणा फैलाई जाती है कि अगर कोई महिला खास तरह के कपड़े पहनती है, तो वह खुद ही किसी गलत चीज को न्योता दे रही है. उनका कहना था कि अगर एक साड़ी पहनी महिला की तस्वीर से साड़ी हटा कर उसे शॉर्ट्स में दिखा दिया जाए, तो कुछ लोग यह मान लेते हैं कि अब उसके साथ कुछ भी किया जा सकता है. अपनी मर्जी से मैं शॉर्ट्स पहन लूं, तो मैं गलत हूं. लेकिन तुम उतार दो तो सब ठीक है.

मास्टरबेट करने के लिए मेरे न्यूड्स चाहिए

वीडियो में सीमा आनंद ने देश के यंगस्टर्स की सोच पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज कई युवा अपनी नौकरी, शौक और क्रिएटिविटी छोड़कर घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर न्यूड्स बना रहे हैं. तुम्हें मास्टरबेट करने के लिए मेरे न्यूड्स चाहिए. मैं 63 साल की हूं.

Similar News