पिकनिक से लौटते ही पलटी स्कूल बस! जम्मू के बिश्नाह में बड़ा हादसा, 35 बच्चे घायल-VIDEO

जम्मू के बिश्नाह इलाके में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. पिकनिक से लौट रहे स्कूल बस के पलट जाने से कम से कम 35 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब बस जम्मू रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 Dec 2025 11:28 PM IST

जम्मू के बिश्नाह इलाके में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. पिकनिक से लौट रहे स्कूल बस के पलट जाने से कम से कम 35 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब बस जम्मू रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई और अंदर बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, यह स्कूल बस बच्चों को पिकनिक से वापस उनके स्कूल की ओर लेकर जा रही थी. जम्मू के बिश्नाह के पास रिंग रोड पर बस का संतुलन बिगड़ा, जिसके बाद वह सड़क के डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. हादसा अचानक हुआ, जिससे ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिल सका.

35 बच्चे घायल, अस्पतालों में भर्ती

इस दुर्घटना में कम से कम 35 स्कूली बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल किसी भी बच्चे की हालत गंभीर होने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि डॉक्टर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. सड़क से पलटी बस को हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

पिकनिक की खुशी बदली दहशत में

पिकनिक से लौट रहे बच्चों के लिए यह सफर खुशियों भरा होना था, लेकिन एक पल में वह डर और दर्द में बदल गया. कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को ज्यादा चोटें लगने की वजह से अस्पताल में रखा गया है. इस हादसे के बाद स्कूल बसों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस यह जांच कर रही है कि बस की रफ्तार, तकनीकी खामी या सड़क की स्थिति में से कौन-सा कारण इस हादसे की वजह बना.

Similar News