साधु पर गया मुस्लिम होने का शक, गुस्से में बाबा ने भीड़ के सामने कपड़े उतारकर दिखा दी पहचान | VIDEO

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां भीड़ ने एक बाबा पर मुस्लिम होने का शक किया. जिसके बाद बाबा आगबबूला हो गए और उन्होंने वहीं सबके सामने अपने कपड़े उतार दिए. हालांकि इस वीडियो को देखकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स लोगों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.;

( Image Source:  X/ @WasiuddinSiddi1 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

अक्सर सोशल मीडिया पर साधु-बाबाओं के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ रियल होते हैं तो कुछ फेक. कई बार कुछ लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए भी बाबाओं का रूप धारण कर लेते हैं. इस तरह के लोग मार्केट में फर्जी बाबा बनकर घूमते रहते हैं. ऐसे फर्जी बाबाओं के चक्कर में कुछ असली बाबा और साधू भी लोगों के निशाने पर आ जाते हैं. कई बार लोग बाबाओं को शक की नजरों से देखते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां भीड़ ने एक बाबा पर मुस्लिम होने का शक किया. जिसके बाद बाबा आगबबूला हो गए और उन्होंने वहीं सबके सामने अपने कपड़े उतार दिए. हालांकि इस वीडियो को देखकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स लोगों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बाबा ने भीड़ के सामने उतारे कपड़े

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक बाबा भीड़ में जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसको फर्जी और मुस्लिम समझा. लोगों की बात सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने वहीं भीड़ के सामने अपनी हिंदू होने की पहचान देने के लिए सारे कपड़े उतार दिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स लोगों पर गुस्सा करते हुए दिख रहे हैं और बाबा को सही बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस वीडियो को एक्स पर @WasiuddinSiddi1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि 'ये बड़ा ही अफसोस जनक है एक साधु को मुस्लिम होने के शक में अपने कपड़े उतार कर अपनी पहचान बतानी पड़ती है? आखिर मुल्क में समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों पर कब नकेल कसी जायेगी?'

वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि 'ये नफरत सदियों तक ना मिटेगी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'सही कहा बाबा ने.'

Similar News