Aaj ki Taaza Khabar: ...पूरा यूक्रेन हमारा है, 'ईरान के साथ जारी रहेगा परमाणु सहयोग'; पुतिन- पढ़ें 20 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 20 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पूरा यूक्रेन हमारा है: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए एक और विवादित बयान दे डाला। पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन के लोग "एक ही राष्ट्र" हैं और इस संदर्भ में "पूरा यूक्रेन हमारा है" पुतिन ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन के सूमी शहर पर रूसी नियंत्रण की संभावना से इनकार नहीं करते. यह बयान उस समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है और दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.
हालांकि पुतिन ने यह भी कहा कि रूस ने कभी यूक्रेन की संप्रभुता पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब 1991 में यूक्रेन ने सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्रता की घोषणा की थी, तब उसने खुद को एक "तटस्थ राष्ट्र" बताया था. पुतिन का यह बयान पश्चिमी देशों को सीधी चुनौती की तरह देखा जा रहा है, खासकर उन देशों को जो यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन कर रहे हैं. यह बयान न केवल रूस के विस्तारवादी दृष्टिकोण को उजागर करता है, बल्कि यूक्रेन पर लंबे समय से चल रहे दावे को भी वैचारिक आधार देने की कोशिश है.
ईरान ने अब तक इजरायल पर 520 मिसाइल दागी
ईरान और इज़रायल के बीच चल रहा टकराव अब पूर्ण युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है. बीते 8 दिनों में ईरान ने इज़रायल की ओर 520 से ज़्यादा मिसाइलें दागी हैं, जिससे कई शहरों में दहशत और तबाही का माहौल है. इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कैबिनेट ने इस हमले को "प्रतिशोध का खतरा" बताया है और दावा किया है कि IDF (Israel Defense Forces) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पश्चिमी ईरान के कई ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं.
इज़रायल में फिर से छाया मिसाइल आतंक, सायरन की गूंज से कांपा देश
मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. इज़रायल के कई शहरों में सोमवार देर रात मिसाइल हमले हुए, जिससे पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. सायरनों की तेज़ आवाज़ों से लोगों में दहशत फैल गई और कई इलाकों में नागरिकों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी. लेकिन घटनाक्रम के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इज़रायल को उसकी हरकतों की सजा मिल रही है.
मुझे ट्रंप ने US बुलाया, कहा खाना खाते हैं, पर मैंने कहा मुझे महाप्रभु की धरती में जाना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि हाल ही में कनाडा में G7 समिट के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें वॉशिंगटन आने और डिनर पर चर्चा करने का न्योता दिया था. पीएम मोदी ने कहा, "ट्रंप जी ने कहा कि आप पास ही हैं, तो वॉशिंगटन आ जाइए, साथ डिनर करेंगे." लेकिन मैंने उनसे विनम्रता से कहा कि "महाप्रभु की भूमि पर आना मेरे लिए ज़्यादा जरूरी है." पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा की जनता का प्रेम और महाप्रभु के प्रति उनकी भक्ति ही उन्हें यहां खींच लाई.
'मैं जिंदा हूं', मौत की खबरों के बीच ईरानी सर्वोच्च नेता के सलाहकार का दावा - कहा 'जीत अब करीब है'
'मैं जिंदा हूं', इन शब्दों के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली अकबर वेलायती ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें उनकी मौत का दावा किया गया था. एक वीडियो संदेश में वेलायती ने कहा कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही ईरान की 'जीत' देखने को मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दुश्मनों का मनोबल गिराने और ईरानी जनता में भ्रम फैलाने के लिए इस तरह की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. वेलायती के इस बयान ने ईरान-इजरायल टकराव के बीच एक नया मोड़ ला दिया है.
लालू का पीएम मोदी पर करारा तंज: "बिहार में झूठ, वादों और भ्रम की तेज बारिश, ओलों के साथ गिर रहे हैं जुमले"
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमले के बाद, लालू ने करारा पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक 'मौसम अलर्ट' जारी किया. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक AI-जेनरेटेड वीडियो साझा किया जिसमें पीएम मोदी और नीतीश कुमार के क्लिप्स थे. पोस्ट में लिखा था, "बिहार के हित में मौसम की चेतावनी - आज झूठ, भ्रम और लुभावने वादों की तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं, सावधान रहें."
ईरान को सता रहा साबर हमले का डर, देश में इंटरनेट और फोन पर पूरी तरह ब्लैकआउट
इज़रायल के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच, ईरान ने देशभर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. ईरानी संचार मंत्रालय ने इसे 'जरूरी और अस्थायी कदम' बताया है, जिससे इज़रायल की कथित साइबर हमलों की बाढ़ को रोका जा सके. मंत्रालय के मुताबिक, यह कदम डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की रक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि राष्ट्रीय संचार तंत्र में सेंध से बचाव किया जा सके.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज़: शुभमन गिल को फ्रंट से लीड करना होगा - योगराज सिंह
चंडीगढ़ में पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ को लेकर शुभमन गिल से बड़ी उम्मीदें जताईं. उन्होंने कहा कि गिल को फ्रंट से लीड करना होगा और टीम के सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना जरूरी है. सीनियर खिलाड़ियों जैसे जडेजा और बुमराह से सलाह-मशविरा करना जरूरी है. योगराज ने कहा कि शुभमन एक बड़ा खिलाड़ी है और वे प्रार्थना करते हैं कि उसे कप्तानी में सफलता मिले.
इजरायल-ईरान जंग: भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए ईरान ने चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के बीच ईरान ने भारत के छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ईरान अब भारतीय छात्रों की वापसी के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था कर रहा है. इस संबंध में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष से बातचीत की है. अधिकारी इसे दोनों देशों के बीच सक्रिय कूटनीतिक प्रयासों का हिस्सा बता रहे हैं.
एयर इंडिया की दिल्ली-पुणे फ्लाइट से टकराया पक्षी, सुरक्षित लैंडिंग के बाद रिटर्न फ्लाइट रद्द
एयर इंडिया की दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट को शुक्रवार को बर्ड हिट का सामना करना पड़ा. विमान पुणे में सुरक्षित लैंड कर गया, लेकिन लैंडिंग के बाद इंजन में पक्षी के टकराने की पुष्टि हुई. इसके चलते एयरलाइन ने पुणे से दिल्ली लौटने वाली रिटर्न फ्लाइट (AI2470) को रद्द कर दिया. एयर इंडिया ने कहा कि विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और इंजीनियरिंग टीम जांच कर रही है. यात्रियों को ठहरने सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं.