लालू का पीएम मोदी पर करारा तंज: "बिहार में झूठ,... ... Aaj ki Taaza Khabar: ...पूरा यूक्रेन हमारा है, 'ईरान के साथ जारी रहेगा परमाणु सहयोग'; पुतिन- पढ़ें 20 जून की बड़ी खबरें
लालू का पीएम मोदी पर करारा तंज: "बिहार में झूठ, वादों और भ्रम की तेज बारिश, ओलों के साथ गिर रहे हैं जुमले"
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमले के बाद, लालू ने करारा पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक 'मौसम अलर्ट' जारी किया. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक AI-जेनरेटेड वीडियो साझा किया जिसमें पीएम मोदी और नीतीश कुमार के क्लिप्स थे. पोस्ट में लिखा था, "बिहार के हित में मौसम की चेतावनी - आज झूठ, भ्रम और लुभावने वादों की तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं, सावधान रहें."
Update: 2025-06-20 11:46 GMT