रूस के 5th जेन लड़ाकू विमान Su-57 ने एयरो इंडिया 2025 में किया डेब्यू, हवा में दिखाए कई करतब

भारत में चल रहे एयरो इंडिया कार्यक्रम से रूस के फाइटर प्लेन Su-57 ने अपना डेब्यू किया है. इवेंट में इस प्लेन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. कई हैरान कर देने वाले करतब इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं अमेरिका के इनविजिबल फाइटर जेट ए-35 की भी झलक इस कार्यक्रम में देखने को मिली.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

इन दिनों कर्टानक के बेंगलुरु में 'एयरो इंडिया 2025' इवेंट जारी है. इस इवेंट की शुरुआत सोमवार से हुई थी. यह कार्यक्रम चार दिन तक चलने वाला है. इस समय इसकी काफी चर्चा हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी पहली बार रूस के स्टील्थ Su-57 फाइटर प्लेन ने पहली बार भारत में उड़ान भरी. इतना ही नहीं हवा में उड़ान के दौरान कई हैरान करने वाले करतब भी दिखाए.

इस स्टंट का एक वीडियो भी रशियन डिफेंस एक्सपोर्ट एजेंसी ROSOBORONEXPORT ने पोस्ट किया है. आपको बता दें कि ये वही फाइटर प्लेन्स हैं. जिन्हें रूस भारत और यूएई को बेचना चाहता है. इस इवेंट में अमेरिका का फाइटर प्लेन F-35 लाइटनिंग ने भी शानदार करतब दिखाए.

पहली बार लेंगे भाग

वहीं रविवार को रक्षा मंत्रालय का बयान सामने आया था. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि इतिहास में पहली बार एयरो इंडिया 2025 कार्यक्रम में दुनिया के दो सबसे एडवांस्ड पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान रूसी एसयू 57 और अमेरिका का एफ 35 लाइटनिंग दो पार्टीसिपेट करने वाले हैं. मंत्रालय ने कहा कि ये ग्लोबल डिफेंस सहयोग और एड्वांस तकनीक में एक मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि जो प्लेन्स में इंट्रस्ट रखते हैं और डिफेंस एक्सपर्ट्स को इन अत्याधुनिक युद्धक विमानों को देखने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है.

यहां जानें इस प्लेन की ताकत

रूस के इस फाइटर प्लेन Su-57 को अमेरिका के F-22 को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है. इस फाइटर प्लेन की स्पीड साउंड स्पीड से भी तेज होने वाली है. इसे लेकर रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह हवा में ही दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में माहिर है. बताया गया कि एडवांस एवियोनिक्स, सुपरक्रूज़ क्षमता और स्टील्थ तकनीक से लैस है. एयरो इंडिया से इसकी शुरुआत हुई.

इस कार्यक्रम में पहुंचे फाइटर जेट लवर अक्षरा पटेल ने कहा कि पांचवीं जेन के दोनों विमानों के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें चौंका दिया. उन्होंने कहा कि मुझे यह बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि दोनों विमान आसमान में भी उड़ान भरेंगे. इसलिए इस तरह उन्हें उड़ान भरते देखना उनके लिए एक काफी शानदार एक्सपीरिएंस था.

Similar News