RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: 434 पदों पर आवेदन करने का आज है आखिरी मौका, न चूकें यह सुनहरा अवसर

434 पदों पर आज आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 18 सितंबर है. उम्मीदवार नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस तकनीशियन और हेल्थ मलेरिया इंस्पेक्टर समेत 434 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तय की गई है.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. आज यानी 18 सितंबर वह आखिरी दिन है जब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस तकनीशियन और हेल्थ मलेरिया इंस्पेक्टर समेत कुल 434 पदों को भरा जाएगा. वहीं, उम्मीदवारों को फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तय की गई है.

पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग (Gen) के अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह फीस घटाकर केवल 250 रुपये रखी गई है.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. सबसे पहले उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा. होमपेज पर उपलब्ध Apply लिंक पर क्लिक करें और सभी जरूरी जानकारियां भरें. मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और अंत में फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार सारी जानकारी दोबारा जांच लें.

अप्लाई करने के लिए क्या क्या लगेगा?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखें. आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की प्रक्रिया में सुविधा मिल सके.

युवाओं के लिए बड़ा मौका

रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है जो स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़कर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. योग्य उम्मीदवारों के लिए यह न सिर्फ करियर बनाने का मौका है, बल्कि देश की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने में योगदान देने का भी अवसर है.

Similar News