बुजुर्ग के गले में फसाई रस्सी, मांगे गहने-नकदी, बाथरूम की खिड़की से कूदकर बचाई जान; Viral Video

पुणे की महालुंगे पडले की बिल्डिंग में रहने वाली बुजुर्ग जैसी ही अपने चौथे माले पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट में थी तभी वह शातिर युवती भी उनके साथ चल पड़ी और बुजुर्ग को अपनी बातों में फुसलाने लगी. जैसे ही उसने बुजुर्ग को अकेला देखा मौका लगता है उनपर हमला कर दिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 Feb 2025 9:11 AM IST

अक्सर देखा गया है कि फ्लैट के बाहर कितनी भी गार्ड की कड़ी सिक्योरिटी हो फिर भी कोई न कोई अनजान अपनी तरकीब से बिल्डिंग में घुस आता है. कुछ ऐसा ही हुआ पुणे की एक बुजुर्ग के साथ जब वह अपनी बिल्डिंग में एंटर हुई और उनके पीछे एक अंजान युवती भी बुजुर्ग का पीछा करते हुए साथ हो ली. बुजुर्ग महिला को इस बात अंदाजा भी नहीं था आखिर वह अंजान युवती की शरीफ नहीं बल्कि कितनी बड़ी शातिर थी.

पुणे की महालुंगे पडले की बिल्डिंग में रहने वाली बुजुर्ग जैसी ही अपने चौथे माले पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट में थी तभी वह शातिर युवती भी उनके साथ चल पड़ी और बुजुर्ग को अपनी बातों में फुसलाने लगी. जैसे ही उसने बुजुर्ग को अकेला देखा मौका लगता है उनपर हमला कर दिया. वह वृद्ध महिला के साथ उनके घर में घुस गई और पीड़ित के गले में रस्सी में डाल दी. इसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग ने उनके गहने और नकदी की मांग की.

बुजुर्ग ने जान की लगाई गुहार 

बता दें इसके बाद जो हुआ उसे जानकार सभी हैरान रह गए जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जब बुजुर्ग ने आरोपी का विरोध किया तो वह उन्हें घसीटकर बाथरूम में ले गई जिससे बुर्जुग का सिर टॉयलेट सीट में गिर गया और आरोपी उनपर लगातार पानी डालने लगी. इस दौरान बुजुर्ग का दम घुटने लगा और उन्होंने आरोपी से गुहार लगाते हुए कहा, 'मैं तुमसे विनती करती हूं मुझे जान से मत मारो मैं सारा सोना और पैसा तुमको दे दूंगी.'

यूं बचाई अपनी जान 

बुजुर्ग आरोपी से अपनी जान की भीख मांगते हुए उसे अपने कान में पहनी सोनी की बालियां उतार के देने लगी, तभी उनकी नजर बाथरूम की खिड़की पर गई. जिससे वह वहां से कूद गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी, 'कोई मुझे बचाओ.' फिर क्या था बुजुर्ग की आवाज सुनते हुए आस-पड़ोस वाले इकट्ठा हो गए और उनकी मदद के लिए उनके फ्लैट पर पहुंचकर उनकी जान बचाई और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया. 

Similar News