संतों के अपमान का बदला! कौन है रोहित गोदारा जिसने दिशा पाटनी के घर पर की फायरिंग?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर तड़के फायरिंग हुई. हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमें गठित कर दी हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जानें कौन है रोहित गोदारा और कैसे बना अपराध जगत का बड़ा नाम.;
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के पॉश सिविल लाइन्स इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घटना इतनी अचानक थी कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. राहत की बात यह रही कि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.
फायरिंग की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वॉइस मैसेज वायरल हुआ, जिसमें अमेरिका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हमले की जिम्मेदारी ली. इतना ही नहीं, उसके साथ जुड़े गोल्डी बराड़ गिरोह का भी नाम सामने आया. वॉइस मैसेज में साफ तौर पर कहा गया कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज के अपमान का बदला है. पुलिस अब इस दावे की तह तक जाने में जुट गई है.
कौन है रोहित गोदारा?
रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरण गांव का रहने वाला है. उसका असली नाम रावतराम स्वामी है. वह कभी मोबाइल मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन हुआ करता था, लेकिन 2010 के बाद से उसका नाम अपराध की दुनिया में तेजी से फैलने लगा. आज उस पर 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एनआईए (NIA) ने उसे मोस्ट वांटेड अपराधी की सूची में भी शामिल किया है. उसका नाम पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक फैले अपराधों में आता है.
अपराधों का है लंबा इतिहास
क्राइम जगत में आने के बाद उसने पहले छोटे-छोटे झगड़े और वसूली के मामलों में कदम रखा. जल्द ही उस पर लूट, मारपीट और धमकी जैसे मुकदमे दर्ज होने लगे. धीरे-धीरे उसका नेटवर्क मजबूत हुआ और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया. यही कनेक्शन उसे बड़े गैंगस्टर के तौर पर स्थापित करने में अहम साबित हुआ.
पिछले 13 सालों में रोहित गोदारा ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गैंगवार, रंगदारी वसूली और टारगेट किलिंग के कई बड़े मामले अंजाम दिए. उस पर गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या, और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप लग चुके हैं. यहां तक कि सलमान खान के घर फायरिंग और दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में भी उसका नाम सामने आया.
गैंग का इंटरनेशनल नेटवर्क
शुरुआत में रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा था. बाद में उसका नाम गोल्डी बराड़ के साथ जुड़ने लगा. बताया जाता है कि वह राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में कारोबारियों से 5 से 17 करोड़ रुपये तक रंगदारी मांग चुका है. वह कई बार सीधे धमकी भरे कॉल करता था और विरोध करने वालों पर हमले करवाता था. 2022 में उसने पवन कुमार नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई के रास्ते अमेरिका शरण ले ली. वहीं से अब वह गैंग ऑपरेट करता है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है. पुलिस और एजेंसियां लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही हैं, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
हाई-प्रोफाइल हत्याओं में रहा शामिल
रोहित गोदारा पर कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं का आरोप है.
- राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी उसने खुद ली थी.
- राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में भी उसका नाम सामने आया.
- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसकी भूमिका बताई गई.
- दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी भी उसने ली थी.
फेसबुक पर क्या लिखा?
वायरल पोस्ट्स के अनुसार, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखकर दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. उस पोस्ट में धार्मिक एंगल को साफ तौर पर जोड़ा गया. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, “जय श्रीराम, राम-राम सभी भाइयों को. आज जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर (विला नंबर-40, सिविल लाइन्स, बरेली, यूपी) पर फायरिंग हुई है, वो हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान किया था. हमारे सनातन धर्म का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था, अगली बार अगर इसने या किसी और ने धर्म या संतों का अपमान किया तो उसके घर में से कोई जिंदा नहीं बचेगा. ये संदेश सिर्फ इसके लिए नहीं है बल्कि पूरे फिल्म जगत के कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों के लिए है. जो भी भविष्य में हमारे धर्म के खिलाफ कुछ कहेगा, उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.” इस पोस्ट में बार-बार धर्म की रक्षा और संतों के सम्मान की बात लिखी गई. साथ ही यह भी धमकी दी गई कि यह हमला केवल शुरुआत है, अगर भविष्य में किसी ने धर्म या संतों पर टिप्पणी की तो जान से खत्म कर दिया जाएगा.
पुलिस की त्वरित एक्शन प्लानिंग
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि परिवार की सुरक्षा के लिए आर्म्ड पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई हैं, जो तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में ठोस सुराग हाथ लगेंगे.
विवाद का कारण: धार्मिक एंगल भी जुड़ा
सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के अपमान का बदला है. आरोप है कि हाल ही में दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने कथित रूप से संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे मामला भड़क गया. हालांकि पुलिस अभी इस कथित बयान और हमले के बीच की कड़ी को खंगाल रही है.
मामला क्यों गंभीर है?
यह घटना सिर्फ एक बॉलीवुड अभिनेत्री के परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि अपराधी गैंग सोशल मीडिया का इस्तेमाल धमकाने और प्रचार के हथियार के रूप में कर रहे हैं. फायरिंग को ‘ट्रेलर’ बताना और भविष्य में और बड़े हमलों की चेतावनी देना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है. फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता हमलावरों की गिरफ्तारी, गैंग कनेक्शन की पड़ताल और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.