Republic Day Sale: iPhone 17 सीरीज पर बंपर छूट, Amazon-Flipkart दे रहा तगड़ा ऑफर्स; जानें पूरी डिटेल्स

Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है, जहां Apple के iPhone मॉडल्स पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज से लेकर iPhone 15 तक बंपर ऑफर्स उपलब्ध हैं. ग्राहक न सिर्फ सीधे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, बल्कि बैंक ऑफर्स, कूपन और एक्सचेंज डील्स के जरिए iPhone को पहले के मुकाबले काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है.;

( Image Source:  X/ @DylanCalluy @nandoprince93 @Juzermalek )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Republic Day Sale 2026: 77वें गणतंत्र दिवस से पहले ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के लगभग सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है, जहां Apple के iPhone मॉडल्स पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज से लेकर iPhone 15 तक बंपर ऑफर्स उपलब्ध हैं.

ग्राहक न सिर्फ सीधे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, बल्कि बैंक ऑफर्स, कूपन और एक्सचेंज डील्स के जरिए iPhone को पहले के मुकाबले काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. अगर आप लंबे समय से iPhone लेने की योजना बना रहे थे, तो यह सेल आपके लिए सबसे सही समय साबित हो सकती है.

iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro और iPhone Air पर बंपर छूट

1. iPhone 17 Pro Max

Amazon पर iPhone 17 Pro Max की लिस्टेड कीमत 1,49,900 रुपये है, जो सितंबर लॉन्च के समय तय की गई थी. रिपब्लिक डे सेल के तहत कंपनी 6,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और SBI कार्डधारकों को 3,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट दे रही है. इन ऑफर्स के बाद इसकी प्रभावी कीमत 1,40,400 रुपये रह जाती है.

2. iPhone 17 Pro

वहीं iPhone 17 Pro भी लॉन्च प्राइस 1,34,900 रुपये पर ही लिस्टेड है. लेकिन सेल के दौरान 6,500 रुपये का कूपन और SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है. इसके बाद फोन की नेट कीमत 1,25,400 रुपये हो जाती है.

3. iPhone Air

Apple का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone Air इस सेल का सबसे आकर्षक डील माना जा रहा है. लॉन्च के समय 1,19,900 रुपये में आने वाला यह फोन Amazon पर फिलहाल 95,499 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही 3,000 रुपये का कूपन और 1,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलाकर इसकी प्रभावी कीमत घटकर 91,249 रुपये रह जाती है. इन तीनों iPhone मॉडल्स पर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कीमत और भी कम हो सकती है.


iPhone 17 पर Vijay Sales का खास ऑफर

Vijay Sales पर iPhone 17 अपने लॉन्च प्राइस 82,900 रुपये पर लिस्टेड है. हालांकि, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 4,000 रुपये की तत्काल छूट दी जा रही है. इसके बाद फोन की असरदार कीमत 78,900 रुपये हो जाती है. इसके अलावा My VS Loyalty Program में शामिल होने पर ग्राहकों को खरीदारी पर 0.75% लॉयल्टी पॉइंट्स भी मिलते हैं. ये पॉइंट्स बाद में विजय सेल्स की वेबसाइट या स्टोर पर रिडीम किए जा सकते हैं जहां 1 पॉइंट, 1 रुपये के बराबर होता है.

iPhone 15 अब और भी सस्ता

पुराने लेकिन दमदार iPhone 15 की कीमत Flipkart पर 54,900 रुपये रखी गई है. रिपब्लिक डे सेल में HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है, जिससे फोन की अंतिम कीमत 51,900 रुपये हो जाती है. इतना ही नहीं, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 26,500 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है, जिससे iPhone 15 बेहद किफायती डील बन जाता है.

Similar News