लड़की को चाहिए था BF से बच्चा तो शादी के ठीक पहले किया सेक्स, फिर आशिक ने पति को बताई उस रात की कहानी
Viral News: रिलेशनशिप काउंसलर किशन सिंह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि एक शख्स ने Matrimonial वेबसाइट रिश्ता पसंद किया और शादी की. बाद में लड़की प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली थी. सच जानने के बाद व्यक्ति पूरी तरह टटू गया.;
Viral News: आज के समय में पति-पत्नी के रिश्ते पर से भी लोगों का भरोसा उठता जा रहा है. शादी से पहले और बाद में भी अफेयर के मामले सामने आ रहे हैं. मैट्रिमोनियल वेबसाइट से लड़के और लड़की देखने के मामले में तो खतरा और बढ़ जाता है. अब मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट और रिलेशनशिप काउंसलर किशन सिंह ने एक ऐसी ही शादी के बारे में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे सुनकर सब हैरान हो जा रहे हैं.
हाल ही में किशन सिंह इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपने जानने वाले की लाइफ से जुड़ा डरा देने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया. किशन के अनुसार, एक कपल ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मिला और लगभग एक महीने के भीतर शादी कर ली थी. शादी के एक महीने बाद पता चला कि लड़की अपने पहले प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली है.
किशन सिंह का पोस्ट
किशन सिंह ने एक वीडियो में बताया कि उनके पुराने क्लाइंट के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर मैं भी दंग रह गया. दरअसल क्लाइंट ने Matrimonial वेबसाइट से एक लड़की सुषमा को पसंद किया और दोनों ने शादी कर ली. शुरू में सब कुछ ठीक लग रहा था- दोनों परिवार खुश थे. कपल ने नया घर बसाया और शादी के कुछ ही दिनों बाद सुषमा गर्भवती भी हो गई. लेकिन कुछ महीनों बाद एक अचानक फोन कॉल ने सब कुछ बदल दिया.
क्लाइंट ने किशन को बताया कि मैंने सुषमा से लगभग छह महीने पहले शादी की थी. हमारी मुलाकात Matrimonial साइट पर हुई थी. सुषमा के पिता ने पहले ही कह दिया था कि लड़का सरकारी नौकरी और हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाला होना चाहिए. साथ ही कोई गंदी आदत नहीं होनी चाहिए और वह सभी शर्तों पर खरे उतरे.
मर्जी से हुई शादी
क्लाइंट ने बताया कि सुषमा पहले से ही खूबसूरत थी. इसलिए मुझे कुछ और मांगने की जरूरत नहीं महसूस हुई. उन्होंने कहा, दोनों परिवारों की सहमति से शादी हो गई और कुछ दिनों में ही सुषमा को प्रेगनेंसी का पता चला.
शादी के चार से पांच महीनों बाद अंकित नाम के एक अनजान व्यक्ति का कॉल किया. उसने खुद को सुषमा का पूर्व प्रेमी बताता है. वह कहता है कि वे 3 साल से रिलेशनशिप में थे और उसने शादी का प्रपोजल सुषमा के परिवार को दिया लेकिन उसे नौकरी न होने के कारण इनकार कर दिया गया.
शादी से एक महीने पहले सेक्स
किशन के क्लाइंट को अंकित ने बताया कि शादी से एक दिन पहले सुषमा और मैंने सेक्स किया. वह मेरे बच्चे चाहती थी, इसलिए यह उसने जानबूझकर किया. वह किसी और से शादी कर रही थी. उसने कुछ प्राइवेट फोटो भी शेयर किए. हैरानी की बात यह है कि सुषमा के माता‑पिता को पूरी बात पता थी, लेकिन उन्होंने मुझसे इसे छिपाया.
बुरी तरह टूटा शख्स
शख्स ने कहा, जब मैंने सुषमा से अंकित के बारे में पूछा को उसने सारी बातें स्वीकार कर ली. वह कहने लगी कि वो मेरा पास्ट है. मैंने उससे शादी से एक दिन पहले मिली थी. हां मैं उसके बच्चे की मां बनना चाहती थी क्योंकि हमने जीवन भर साथ रहने का वादा किया था, लेकिन पापा की शर्तों की वजह से ये हो ना सका.