किसी को घर खर्चे तो किसी को EMI की चिंता, कोऑपरेटिव बैंक पर एक्शन के बाद भावुक हुए ग्राहक | Video
महाराष्ट्र के लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह अलग रही. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकी RBI ने न्यू-इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है. जैसे ही ये खबर लोगों तक पहुंची लोग बैंक के बाहर जाकर लंबी कतारों में अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं. भीड़ में खड़े लोगों ने मीडिया से बातचीत की और अपनी तकलीफ बताई.;
एक फैसला जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लिया... इस फैसले से महाराष्ट्र में कई लोगों की नींद उड़ गई है. कारण अचानक RBI ने मुंबई के न्यू-इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है. हालांकि ये बैन बैंक की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के इंतजार तक लगाया जा रहा है. लेकिन इसने आम जनता की चिंता में इजाफा किया है. सुबह से ही बैंक के बाहर लंबी कतारों में लोग इंतजार कर रहे हैं. इतजार पैसा निकलवाने का, इंतजार उन्हें हो रही घबराहट खत्म होने का कई. ऐसे में बैंक के बाहर खड़े लोगों पर क्या बीत रही है जब मीडिया ने ये सवाल किए तो उन्होंने अपना हाल सुनाया.
ये भी पढ़ें :आखिर क्यों RBI जमा कर रहा सोना? किसी संकट का है अंदेशा या कुछ और है तैयारी! जानें सबकुछ
1. कल क्यों नहीं कुछ कहा?
बैंक की इस लंबी कतार में मुंबई की रहने वाली सीमा वाघमारे ने मीडिया से बात की और अपना दुख सुनाया. उन्होंने कहा कि 'हमने यहां कल ही पैसे जमा करवाएं हैं. लेकिन ऐसे नोटिस, ऐसी जानकारी के बारे में बैंक ने हमें नहीं बताया. तब बताना चाहिए था कि ऐसा कुछ होने वाला है'. सीमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बैंक वाले बस इतना कह रहे हैं कि हमें हमारा पैसा तीन महीने बाद वापस मिल जाएगा. लेकिन तब तक हमें EMI भरनी है उसका क्या? हमें कुछ मालूम नहीं कि सब कैसे होगा.
2. 35 सालों से इसी बैंक में है अकाउंट
इसी तरह एक और महिला भानूमती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बैंक ने कुछ नहीं बताया. किसी के पास आज के समय में इतना टाइम नहीं कि वह अपना मोबाइल चेक करे. उन्होंने बताया कि इस बैंक में 32 से 35 सालों से मेरा अकाउंट खुला है. मैं तो एफडी खुलवाने की सोच रही थी. लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास समय नहीं था और मैं नहीं खुलवा पाई.
3. कैसे निकालें पैसा?
भूपेंद्र नाम के एक कस्टमर ने मीडिया से सवाल किया कि मैं पिछले दो घंटों से यहां लाइन में खड़ा हुआ हूं. अगर किसी को इमरजेंसी हुई तो वो पैसे कैसे निकवाएगा? उन्होंने कहा कि बैंक ने हमें कहा है कि हम लॉकर से पैसा निकलवा सकते हैं. बाकी के लिए 6 महीने का वेटिंग पीरियड दिया गया है पैसे वापस लौटाने का.
4. किसे मालूम मिलेगा या नहीं
इसी तरह एक अन्य कस्टमर ने कहा कि क्या मालूम यहां से पैसा निकलेगा की भी नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि सुबह से हम इस लाइन में लगे हुए हैं. बैंक कहता है कि 2-3 महीने में पैसा मिल जाएगा. आपको बता दें कि लोगों को भले ही बैंक की ओर से आश्वास्ति किया गया हो कि उन्हें पैसा मिलेगा. लेकिन अब शायद लोगों को भरोसा नहीं हो पा रहा है. जिस कारण उन्हें ये पैसा किसी भी हालत में जल्द से जल्द निकलवाना है.
5. कैसे मैनेज होगा सब?
ऐसे ही एक कस्टमर ने कहा कि हम डेली यूज में होने वाले पैसे कहां से लेकर के आएंगे? क्या हम पैसे होने के बाद भी किसी से उधारी लें? उन्होंने कहा कि हमारा महीने का खर्चा ही 30-40 हजार रुपये होता है. हम किसी से तो नहीं हर महीने मांग सकते ना. कई लोगों कहा कि हमारा अकाउंट में पैसा है इस तरह तो मुझे हार्ट अटैक आ जाएगा.