तुम्हें पता है ये कौन DGP की बेटी... जांघ और कमर में टेप से बांधती थी सोना, कहां तक पहुंचा Ranya Rao Case?
कन्नड़ और तमिल फिल्म अभिनेत्री रान्या राव की सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तारी हो चुकी हैं. अब तक हुई जांच पड़ताल में उनकी इंटरनेशनल टूर से लेकर कई खुलासे एजेंसी कर चुकी है. तलाशी की जा रही है, कि क्या इस तस्करी में एक्ट्रेस के पिता का भी हाथ है या फिर नहीं.;
कर्नाटक की एक बड़ी एक्ट्रेस रान्या राव को एयरपोर्ट से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने के साथ जब्त किया गया है. रान्या डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी है. यह खबर फैलते ही राज्य में हड़कंप की स्थिती पैदा हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस अधिकारियों की निगरानी में पिछले छह-सात महीने से ही थी.
बताया गया कि राव की हर गतिविधी पर एजेंसियों की नजर थी. इसलिए उन्हें पकड़ने में भी आसानी हुई. जानकारी के अनुसार अब तक एक्ट्रेस 10 से ज्यादा इंटरनेशनल ट्रैवल कर चुकी हैं. लेकिन परिवार के साथ उनका कोई बी संबंध नहीं था. इस कारण DRI उनपर आसानी से नजर रख पाई.
ऐसे बचकर निकलती थी
क्योंकि अभिनेत्री के पिता डीजीबी हैं, तो उनकी पावर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश रहती थी. जो पिता को सेवाओं का लाभ मिलता था. उसका लाभ उठाकर अब तक जांच से बचती आ रही थी. इस तरह टर्मिनल पर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने में आसानी होती थी. क्योंकि उस समय प्रोटोकॉल अधिकारी उनके साथ होता था. इसलिए कई बार उनके सामान की तो जांच की जाती थी. लेकिन फिजिकल एग्जामिनेशन से बच निकलती थी. एक सरकारी गाड़ी उन्हें हवाई अड्डे से ले जाती थी, यह सुनिश्चित करते हुए कि घर के रास्ते में कोई परेशानी न हो.
अधिकारी करते थे मदद
अब तक की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि बेंगलुरू एयरपोर्ट पर तैनात कांस्टेबल भी रान्या की तस्करी में मदद करते थे. बताया गया कि जब रान्या की जांच की जाती थी तो कांस्टेबल सामने से रोक देते थे और कहते कि तुम्हे पता भी है ये कौन हैं? ये डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं.' लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ कांस्टेबल के ऐसा करने के बाद भी तलाशी ली गई और तस्करी का पर्दाफाश हुआ.
क्या पिता को थी तस्करी की खबर?
बेटी के गिरफ्तारी के बाद से ही उनके पिता पर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार इस गिरफ्तारी के बाद यह तलाशने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस मामले में राव के पिता डीजीपी भी इसमें शामिल है या नहीं क्या उन्हें बेटी के इन कारनामों की खबर थी या फिर नहीं. इधर एजेंसिया तलाशने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
दूसरी ओर पिता रामचंद्र राव ने कहा कि अपनी बेटी से उनका कोई कनेक्शन नहीं है. दरअसल चार महीने पहले ही उनकी शादी शहर के अपस्केल पब्स और microbreweries के लिए डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पिता और बेटी के बीच कोई कनेक्शन नहीं है. परिवार का कहना है कि हम इस लेन देन से पूरी तरह से अनजान हैं. यह बहुत बड़ा झटका और निराशा की बात है. उसने हमें निराश किया है. अगर कोई उल्लंघन हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा.'
हर सामान की बारीखी से जांच
DRI की टीम रान्या के हर सामान की बारीखी से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में पता चला कि पिछले 15 दिनों की इंटरनेशनल टूर से वापस लौटते हुए एक्ट्रेस के कपड़ों पर नजर गई. देखा गया कि एक ही बेल्ट को बार-बार पहना गया था. जिसके बाद से DRI यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने इन सभी मौकों पर सोने की तस्करी की और कुल कितनी मात्रा में सोना लाया.