रेलवे कैटरिंग की शर्मनाक हरकत, गंदे डिस्पोजेबल कंटेनर धोते पकड़ा गया कर्मचारी, वायरल VIDEO पर भड़के लोग
लवे यात्रा के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं की सुरक्षा और स्वच्छता हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो इस भरोसे को झकझोर रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे कैटरिंग कर्मचारी को गंदे डिस्पोजेबल कंटेनरों को धोते हुए देखा गया, जो न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी चुनौती देता है.;
रेल यात्रा को देश की लाइफ़लाइन कहा जाता है, लेकिन जब उसी यात्रा में खाने-पीने की स्वच्छता पर सवाल उठ जाएं तो भरोसा हिलने लगता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने भारतीय रेलवे और ऑनबोर्ड कैटरिंग सिस्टम की सफाई व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
यह वीडियो इरोड–जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस (16601) का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के अंदर ही इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल फूड कंटेनरों को धोते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख लोग भड़क उठे हैं, जहां लोगों ने सवाल किया कि आखिर कब तक लोगों के हेल्थ से खिलवाड़ किया जाएगा.
गंदे कंटेनर को धोता दिखा शख्स
यह वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा, जिसमें एक शख्स जो कथित तौर पर रेलवे कैंटीन स्टाफ का कर्मचारी बताया जा रहा है, ट्रेन के पैसेंजर कोच में बने वॉशबेसिन पर प्लास्टिक फूड ट्रे धोता नजर आता है. वह इस्तेमाल किए गए कंटेनर पर पानी डालकर उन्हें साफ करता है और फिर बड़ी सफाई से उन्हें ढेर में लगाता जाता है, जैसे दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार कर रहा हो.
सवाल पूछने पर घबराया व्यक्ति
वीडियो बनाने वाले यात्री ने जब सवाल किया कि यह बर्तन क्यों धोए जा रहे हैं, तो वह व्यक्ति हकलाते हुए जवाब देता है कि "यह कंटेनर वापस भेजने के लिए साफ किए जा रहे हैं." लेकिन जब उससे पूछा गया कि यह काम पैंट्री कार की बजाय पैसेंजर एरिया में क्यों किया जा रहा है, तो वह जवाब देने से बचता दिखा.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, देखते ही देखते वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा 'क्या यात्रियों की सेहत किसी को मायने नहीं रखती?' कई यूज़र्स ने भारतीय रेलवे, IRCTC और रेल मंत्री को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. एक यूज़र ने कमेंट किया 'रेलवे का करोड़ों का घोटाला! इस्तेमाल किए गए कंटेनरों को धोकर खाना परोसा जा रहा है. ये जनता की सेहत से खिलवाड़ है. जांच होनी चाहिए.'