इंडियन स्टेट से लड़ने वाले बयान से चौतरफा घिरे राहुल गांधी, जानें बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?

राहुल गांधी के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्हें अपनी मानसिक स्थिति की जांच करानी चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान के संदर्भ में की जिसमें उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने उनके बयान को राजद्रोह बताया था.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Jan 2025 12:08 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. अब राहुल गांधी भी इस चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के समय राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस केवल भाजपा या आरएसएस की विचारधारा से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से लड़ रही है. इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के अन्य नेताओं ने रिएक्ट किया.

राहुल गांधी के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्हें अपनी मानसिक स्थिति की जांच करानी चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान के संदर्भ में की जिसमें उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा था. भागवत ने कहा था कि भारत की आजादी का जश्न 15 अगस्त के बजाय राम मंदिर के शिलान्यास के दिन मनाया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने इस बयान को राजद्रोह बताया था.

जेपी नड्डा ने जताई नाराजगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके अपने नेता द्वारा उजागर हो गया है. राहुल गांधी ने स्वीकार किया है कि वे भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं."

उन्होंने राहुल गांधी पर देश में विभाजन और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. नड्डा ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट से संबंध हैं, जिनके जरिए वे भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.

संविधान की कॉपी लेकर क्यों चलते हैं राहुल?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो नेता संविधान की शपथ लेकर संसद पहुंचे हैं, वे अब भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ाई की बात कर रहे हैं. यदि ऐसा है तो वे संविधान की प्रति हाथ में लेकर क्यों चलते हैं?

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण की एक क्लिप साझा करते हुए कहा, "राहुल गांधी ने भारतीय राज्य के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है. यह सीधे जॉर्ज सोरोस की रणनीति का हिस्सा है."

राहुल गांधी ने क्या कहा?

अपने भाषण में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, "आज सत्ता में बैठे लोग न तो तिरंगे को सलाम करते हैं और न ही संविधान में विश्वास रखते हैं. वे भारत को एक गुप्त समाज द्वारा नियंत्रित करना चाहते हैं और देश की आवाजों को दबा रहे हैं." उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ एकमात्र विकल्प है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन वे भाजपा और आरएसएस के सामने आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने किया बचाव

राहुल गांधी पर हो रहे चौतरफा हमलों के बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उनके समर्थन में सामने आए हैं. पायलट ने कहा, "यह सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार रणनीतिक तरीके से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. हम चाहते हैं कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए."


Similar News