'RSS-BJP की विचारधारा में कायरता', विदेश में राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क गई भाजपा, बोली- जो सीटें मिली है वो भी...

विदेश में कोलंबिया में ईआईए यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि RSS और BJP की विचारधारा में "कायरता" है. उन्होंने कहा कि यह संगठन कमजोर लोगों को पीटता है और ताकतवरों से भागता है. गांधी ने चीन और भारत के वैश्विक स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा कि लोकतंत्र पर हमला सबसे बड़ा खतरा है. इस बयान के बाद BJP नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राहुल गांधी भारत की छवि विदेशों में खराब कर रहे हैं और जनता उन्हें वोट नहीं देगी.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Oct 2025 6:19 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इनकी विचारधारा की जड़ में 'कायरता' है और कमजोर लोगों को मारने तथा मजबूत से भागने का उनका रवैया चिंता का विषय है. गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र वर्तमान में गंभीर खतरे में है.

राहुल गांधी ने कोलंबिया में अपनी बातों में चीन और वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य का जिक्र करते हुए भारत की संरचनात्मक कमियों और लोकतंत्र पर बढ़ते हमले को भी प्रमुख चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि भारत की विविध परंपराओं, भाषाओं और धर्मों को फलने-फूलने का अवसर देना लोकतंत्र की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

RSS-BJP की विचारधारा में कायरता

गांधी ने 2023 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के चीन पर बयान का हवाला देते हुए कहा, "विदेश मंत्री ने कहा कि 'चीन हमसे बहुत शक्तिशाली है, मैं उनसे लड़ाई कैसे कर सकता हूं?' यही है BJP-RSS की सोच, जिसमें कमजोर लोगों को पीटने और मजबूत से भागने की प्रवृत्ति है. उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर की किताब का उदाहरण देते हुए बताया कि सावरकर और उनके कुछ दोस्तों ने एक मुस्लिम व्यक्ति को पीटा और इससे खुश हुए. गांधी ने कहा, "यदि पांच लोग किसी एक व्यक्ति को पीटकर खुश होते हैं, तो यह कायरता है. यही RSS की विचारधारा है.'

भारत पर लोकतंत्र पर बढ़ता हमला

गांधी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर आज सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा, 'भारत में कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली इन सभी के लिए जगह देती है. लेकिन वर्तमान में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और यह सबसे बड़ा जोखिम है. उन्होंने लोकतंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न परंपराओं और विचारों को फलने-फूलने का अवसर देना ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी है.

वैश्विक परिदृश्य और चीन की चुनौती

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पास 1.4 अरब की आबादी के साथ अद्वितीय संभावनाएं हैं, लेकिन चीन की तुलना में हमारी प्रणाली अलग और जटिल है. "चीन केंद्रीकृत है, भारत विकेंद्रीकृत है. हमारे यहां 16-17 प्रमुख भाषाएं और कई धर्म हैं. हमें विविधताओं को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को लोकतांत्रिक ढांचे में उत्पादन मॉडल विकसित करना होगा ताकि चीन जैसी गैर-लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्था के साथ मुकाबला किया जा सके.

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. राज्य अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा, 'किसी भी राजनेता, विशेषकर लोकसभा में विपक्ष के नेता को बिना पर्याप्त जानकारी के बयान नहीं देना चाहिए. राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधाम ने कहा, "राहुल गांधी हमेशा भारत की छवि विदेशों में धूमिल करते हैं. उनका दृष्टिकोण मूलतः देशविरोधी है. बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "यदि आप विदेश जाकर भारत का अपमान करते हैं, तो जनता आपको वोट नहीं देगी. राहुल गांधी चीन की तारीफ कर भारत को कमजोर दिखा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता शेहजाद पूनावाला ने ट्वीट में लिखा, "राहुल गांधी - Leader of Propaganda, विदेशों में जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं."

Similar News