संसद में संविधान पर बहस, लेकिन राहुल और प्रियंका गांधी के भाषणों में क्यों छाया रहा यूपी का मुद्दा?

Parliament Constitution debate: कांग्रेस आलाकमान लोकसभा में भी उत्तर प्रदेश के मुद्दे को तरहीज दे रहा है. अब वे लोकसभा चुनाव की सफलता का लाभ उठाने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें यूपी में उन्होंने अच्छी जीत दर्ज की थी.;

Parliament Constitution debate
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 17 Dec 2024 4:17 PM IST

Parliament Constitution debate: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषणों में एक गौर करने वाली बात सामने आई है. दोनों ने उत्तर प्रदेश से जुड़े मुद्दों को पकड़े रखा. छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में यूपी में छह सीटें जीतने के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस राज्य में भी अपनी स्थिति और मजबूत करेगी.

लोकसभा में विपक्ष की ओर से विशेष चर्चा की शुरुआत करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान को खतरे में बताया और इसके लिए यूपी की तीन घटनाओं 2017 का उन्नाव बलात्कार और हत्या मामला, आगरा में एक दलित सफाई कर्मचारी की हिरासत में मौत और मुगलकालीन मस्जिद को लेकर संभल में हुई हिंसा के मामले को उठाया.

राहुल गांधी हाथरस का मुद्दा उठाया

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में 2020 के हाथरस गैंगरेप मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मामले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और दलित पीड़िता के परिवार को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा, 'संविधान में यह कहां लिखा है कि पीड़िता का परिवार बंद है जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं?.'

लोकसभा में भी कांग्रेस का यूपी पर क्यों है नजर?

कांग्रेस 2014 के बाद केंद्र की सत्ता से बाहर है और दो बार सत्ता पाने की नाकाम कोशिश कर चुकी है. ऐसे में केंद्र में सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सबसे अहम राज्य माना जाता है. कांग्रेस ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर कब्जा किया है. ऐसे में उसकी कोशिश है कि आने वाले समय में इसे बढ़ाया जा सके और राज्य में अपने प्रभाव को को बढा सके.

लोकसभा में 9.46% वोट पर कब्जा

अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली में जीत के साथ पार्टी का उत्साह दोगुना हो गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'ऐसा लगता है कि गांधी परिवार को एहसास हो गया है कि 2027 में यूपी में होने वाले राज्य चुनावों के साथ पार्टी को राज्य में संगठन बनाने पर काम शुरू करने की जरूरत है.' बता दें कि कांग्रेस यूपी में 6 सीट जीतने के साथ ही 9.46% वोट पर कब्जा किया है. 

Similar News