पहले गले लगाया फिर... पुणे की सड़क पर कपल ने की अश्लील हरकतें, बाइक की टंकी पर लेटाकर किया रोमांस | VIDEO
Pune Couple Viral Video: पुणे के सातारा से शिंदे वाडी कात्रज टनल के बीच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर लेटाकर उसके साथ रोमांस करता दिखा. कपल पर समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप है. लोगों ने दोनों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.;
Pune Couple Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में आपका कुछ भी छिपाना संभव नहीं है. फिर वो चाहे किसी ने चोरी-चुपके मिलना हो या प्रेमी के साथ लंच डेट सोशल मीडिया पर लोगों के वीडियो वायरल हो ही जाते हैं. इन दिनों पुणे का एक कपल चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
पुणे के वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़ा ट्रैफिक नियमों के धज्जियां उड़ाते दिखाई दिया. एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर लेटाकर उसके साथ रोमांस करता दिखा, वो भी चलती बाइक में. दोनों को दुनियादारी से कोई मतलब है वो तो बस प्यार में डूबे हुए नजर आए.
बाइक पर कपल का रोमांस
वायरल वीडियो पुणे के सातारा से शिंदे वाडी कात्रज टनल के बीच का बताया जा रहा है. जहां प्रेमी जोड़ा बेफिक्र होकर खुलेआम रोमांस करता दिखा. इस दौरान राहगीरों ने उनका वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड करते सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके वायरल होने के बाद लोग काफी गुस्से में नजर आए. कपल पर समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप है. लोगों ने दोनों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
एक-दूजे में खोया कपल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है. वहीं उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर लेटी है. दोनों ही बिना हेलमेट के हैं, जो कि ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. लड़का तेज रफ्तार में बाइक चलाते दिखाई दे रहा है. लड़की प्रेमी को गले लगाते और किस करते दिख रही है. दोनों ही अश्लील हरकत कर रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यूजर्स का रिएक्शन
पुणे कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई और कमेंट किया है. एक ने लिखा, आजकल रील्स देखकर लगता हैं मेरा सिंगल रहने का फैसला बिल्कुल सही हैं. ऐसा स्टंट हमसे ना होगा. दूसरे ने कहा, हमको तो दोनों एक नंबर के गधे लग रहे हैं अभी कोई दुर्घटना हो जाए तो सरकार को दोस देंगे. तीसरे ने लिखा, आगे का रोमांस यम के घर होगा. अन्य ने कहा, ये सलाह के नहीं जूतों के लायक हैं.