Begin typing your search...

'जिस लड़की को चार पुरुषों से मिलने की आदत... संतुष्ट नहीं हो पाएगा'; अनिरुद्धाचार्य के बाद अब चर्चा प्रेमानंद महाराज का ये Video

प्रेमानंद महाराज ने एक उदाहरण के माध्यम से आज की पीढ़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मान लो हमें चार होटल में खाने की आदत हो गई है, तो घर की रसोई का खाना अच्छा नहीं लगेगा. इसी प्रकार जब चार पुरुषों से मिलने की आदत पड़ गई है, तो एक पुरुष को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाती. उन्होंने आगे कहा कि जैसे कोई पुरुष जब चार लड़कियों से संबंध बना चुका होता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाता.

जिस लड़की को चार पुरुषों से मिलने की आदत... संतुष्ट नहीं हो पाएगा; अनिरुद्धाचार्य के बाद अब चर्चा प्रेमानंद महाराज का ये Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 28 July 2025 7:45 PM

धार्मिक आयोजनों और प्रवचनों में अपने विचार रखने वाले कथावाचकों की ओर से लगातार विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं. अनिरुद्धाचार्य के बाद अब कथावाचक प्रेमानंद महाराज का बयान भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज ने युवाओं, विशेष रूप से लड़कियों के चरित्र को लेकर एक ऐसा वक्तव्य दे डाला है, जिस पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है.

उन्होंने आधुनिक रिश्तों और युवाओं की जीवनशैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल के लड़का-लड़की चरित्र में पवित्र नहीं हैं. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और कई यूज़र्स ने इसे महिला विरोधी करार दिया है.

'चार होटल में खाने की आदत हो गई तो घर की रसोई नहीं भाएगी'

प्रवचन के दौरान प्रेमानंद महाराज ने एक उदाहरण के माध्यम से आज की पीढ़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मान लो हमें चार होटल में खाने की आदत हो गई है, तो घर की रसोई का खाना अच्छा नहीं लगेगा. इसी प्रकार जब चार पुरुषों से मिलने की आदत पड़ गई है, तो एक पुरुष को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाती. उन्होंने आगे कहा कि जैसे कोई पुरुष जब चार लड़कियों से संबंध बना चुका होता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाता.

"चार लड़कों से मिल चुकी लड़की कैसे सच्ची बहू बनेगी?

प्रेमानंद महाराज ने अपने बयान में दावा किया, 'सौ में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही होंगी जो पवित्र जीवन जीकर किसी पुरुष को समर्पित होती हैं. जो लड़की चार लड़कों से मिल चुकी होगी, वह कैसे सच्ची बहू बनेगी? और वही नियम लड़कों पर भी लागू होता है.

अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी पहले ही बनी थी विवाद का कारण

इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी महिलाओं पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा था, 'आज के समय में 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार के आती है और पूरा जवान होकर आती है. इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई और महिलाओं ने जमकर विरोध दर्ज कराया. मामला बिगड़ता देख अनिरुद्धाचार्य को माफी मांगनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था, 'जिन बहनों और माताओं को मेरे इस बयान से ठेस पहुंची है, वे मुझे माफ कर दें. इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ज्यादा प्रेमानंद महाराज की बातों को सहीं बता रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख