Begin typing your search...

मुझे माफ कीजिए... लड़कियों को लेकर विवादित बयान पर Aniruddhacharya ने बोला- SORRY | VIDEO

हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने 25 वर्ष की महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसेबाद में उन्होंने वीडियो जारी कर खंडन या माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं नारी का अपमान नहीं कर सकता हूं.

मुझे माफ कीजिए... लड़कियों को लेकर विवादित बयान पर Aniruddhacharya ने बोला- SORRY | VIDEO
X
( Image Source:  @Ranietech )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 26 July 2025 10:30 AM IST

Aniruddhacharya Controversy: कचावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों 25 साल की लड़कियों को लेकर दिए विवादित दिए बयान पर घमासान मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. महिलाओं ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया. अब विवाद बढ़ने के बाद, अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी है.

अनिरुद्धाचार्य का माफी मांगते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं नारी का अपमान नहीं कर सकता हूं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अनिरुद्धाचार्य बोला सॉरी

अनिरुद्धाचार्य ने विवाद के बाद नए वीडियो में कहा, मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है. आधी वीडियो शेयर की गई, जिससे माता-बहनों ने मुझे गलत समझ लिया. मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. उन्होंने सॉरी बोलते कहा, मैंने कुछ लड़कियों की बात थी जो लिव-इन में रहकर रिश्तों को निभा नहीं पातीं. मेरा मकसद केवल निर्माण की बात करना था.

उन्होंने कहा कि यह उनके बयान से कुछ अंश हटाकर वीडियो शेयर किया गया. अगर किसी बहन या व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं क्षमा मांगता हूं. बता दें कि उनका वृंदावन में गौरा गोपाल आश्रम है, जहां वह भक्तों को ज्ञान देते हैं. लेकिन ज्ञान और दिखावे में फर्क होता है. ज्ञान के नाम पर किसी को भी कुछ भी कह देना यह सही नहीं है.

सड़कों पर उतरी महिलाएं

अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. मथुरा में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ वकीलों ने प्रदर्शन किया और बयान को लेकर गुस्सा जाहिर किया. बता दें कि मथुरा एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला अधिवक्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोग इतने गुस्से में थे कि उनता पुतला तक दहन किया गया और अब मामले की जांच की जा रही है.

क्या दिया था बयान?

अनिरुद्धाचार्य ने कहा, 25 वर्ष की लड़की जब घर आती है, तो पूरी जवान होकर आती है. जब जवान होकर आएगी तो स्वाभाविक है कि वह अपनी जवानी कहीं‑न‑कहीं फिसल चुकी होगी. सब नहीं, लेकिन बहुत‑सी तो चार जगह 'मुंह मार चुकी' होती हैं. आगे उन्होंने कहा कि वह जिस लड़की का उदाहरण दे रहे हैं, वह हनीमून पर गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले किसी और के साथ रह चुकी थी. उनका निष्कर्ष था कि लड़कियों की शादी 16 साल से पहले कर देनी चाहिए ताकि वे अच्छी तरह पारिवारिक जीवन में घुल मिल सकें.

Viral Video
अगला लेख