Begin typing your search...

25 साल की लड़की 4 जगह… महिला विरोधी बयान को लेकर घिरे अनिरुद्धाचार्य, वकीलों ने SSP से कहा- FIR दर्ज करो

मथुरा में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है. मथुरा बार एसोसिएशन की महिला वकीलों ने SSP को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. वकीलों ने धार्मिक मंच से महिलाओं के अपमान को निंदनीय बताते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पुतला दहन व आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

25 साल की लड़की 4 जगह… महिला विरोधी बयान को लेकर घिरे अनिरुद्धाचार्य, वकीलों ने SSP से कहा- FIR दर्ज करो
X
( Image Source:  Social Media )

Aniruddhacharya Controversy, Women Lawyers Protest: मथुरा में प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद मामला गरमा गया है. मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने इस पर कड़ा ऐतराज़ जताया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव की अगुवाई में महिला वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार से मिला और कथावाचक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.

विवाद की जड़ वह वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य धार्मिक मंच से महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सार्वजनिक होते ही विरोध की लहर उठ खड़ी हुई है.

“अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो”

बार एसोसिएशन परिसर में एकत्र महिला वकीलों ने नारेबाजी करते हुए कहा- “महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो”, और “नारी शक्ति का अपमान बंद करो.” उनका कहना था कि किसी भी धार्मिक मंच से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह महिला गरिमा के खिलाफ है.

'इस तरह की बयानबाज़ी समाज को विषाक्त करती है'

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और महिला वकीलों के समर्थन में प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाज़ी समाज को विषाक्त करती है और ऐसे मामलों में प्रशासन को तुरंत दखल देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक मंच का दुरुपयोग न कर सके.

महिला अधिवक्ताओं ने SSP को सौंपा ज्ञापन

महिला अधिवक्ताओं ने SSP को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अनिरुद्धाचार्य पर संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की जाए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को मजबूर किया जाए. वकील महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को तेज करेंगी. वे कल कचहरी परिसर और शहर में अनिरुद्धाचार्य का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करेंगी.

यह मामला अब धार्मिक सीमाओं से निकलकर सामाजिक और कानूनी विमर्श का केंद्र बन गया है. महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी इस बयान को लेकर आक्रोश है. अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर विवाद पर क्या रुख अपनाता है.

UP NEWS
अगला लेख