'हर भारतीय के सपनों की उड़ान वाला बजट', PM Modi ने खूब सराहा - 'विकास भी, विरासत भी' | 10 बड़ी बातें
Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मील का पत्थर बताया है. उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है.;
Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 देश के सामने पेश कर दिया गया है. इसमें टैक्सपेयर्स से लेकर किसनों तक के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कई सौगात दिए हैं, जिसमें 12 लाख तक के सलाना आय पर 'NO TAX' की घोषणा की है. बजट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है.
Union Budget 2025 पर पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है.
- उन्होंने आगे कहा, 'यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्र खोले हैं. आम नागरिक विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाने जा रहा है.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'यह बजट एक ताकत बढ़ाने वाला बजट है. यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढ़ाएगा.'
- निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को इस जनता-जनार्दन के बजट के लिए बधाई देता हूं.'
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में अक्सर खजाना भरने पर ध्यान दिया जाता है, इस बजट का उद्देश्य लोगों की जेब भरना और बचत बढ़ाना है.
- पीएम मोदी ने कहा, 'नए दौर की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गिग वर्कर्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है. पहली बार गिग वर्कर्स को e-Shram portal पर रजिस्टर्ड किया जाएगा. उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा. यह श्रम की गरिमा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'
- उन्होंने कहा, इस बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को कर-मुक्त कर दिया गया है. सभी आय वर्गों के लिए करों में कटौती की गई है. इससे हमारे मध्यम वर्ग को बहुत लाभ होगा. इसी तरह यह उन लोगों के लिए भी एक अवसर होगा जो हाल ही में कार्यबल में शामिल हुए हैं.'
- पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है. इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं. इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है.'
- पीएम ने कहा, 'सुधारों की दृष्टि से इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. Nuclear Energy में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है. इससे देश के विकास में Civil Nuclear Energy का बड़ा योगदान सुनिश्चित होगा.'
- उन्होंने कहा, 'बुनियादी ढांचे का दर्जा मिलने से देश में बड़े जहाजों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. जहाज निर्माण एक ऐसा क्षेत्र है जो रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है.'