'TMC की गुंडागर्दी का होगा अंत', PM मोदी का बंगाल से वादा - धमकाने वाली राजनीति करेंगे खत्म, 10 प्वाइंट में जानें और क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दौरे पर स्थानीय विकास, रोजगार, सुरक्षा और बदलाव के मुद्दों पर ममता पर वार किया. अपनी स्पीच में उन्होंने राज्य में विकास की दिशा, निष्पक्ष प्रशासन और विकासात्मक योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही और साथ ही विरोधी सरकार पर भी सीधे निशाना साधा.;
PM Modi Malda: पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को मालदा में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ममता सरकार को संवेदनहीन और बेरहम करार दिया. केंद्र सरकार गरीबों के लिए जो पैसा भेजती है, उसे तृणमूल कांग्रेस के नेता लूट रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बंगाल की जनता को हजारो करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पीएम मोदी ने कहा कि TMC की गुंडागर्दी का भी अंत होगा और बंगाल से गरीबों को डराने-धमकाने वाली TMC की राजनीति भी समाप्त होगी. बंगाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठ की है. दुनिया के विकसित और समृद्ध देश हैं, जिन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपनी जगह से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं. पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है.
पीएम मोदी का बंगाल दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब बीजेपी-टीएमसी के बीच बंगाल की राजनीति चरम पर है. एसआईआर, घुसपैठिए, भ्रष्टाचार और ईडी की छापेमारी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. बंगाल में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग चिंता नहीं करें. बीजेपी सरकार बनते ही बंगाल में भी विकास की गाड़ी सरपट दौड़ने लगेगी.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. ये वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देशवासियों के लंबे सफर को और आरामदायक, शानदार और यादगार बनाएंगी. मालदा स्टेशन पर लोग कह रहे थे कि इस ट्रेन में बैठकर उन्हें अद्भुत आनंद हुआ. 10 बिंदुओं में जाने पीएम मोदी ने और क्या कहा?
पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें
1. बंगाल की प्रगति भारत की नींव है का अभिन्न हिस्सा है और केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.
2. अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 2.5 लाख से अधिक घरों को गैस कनेक्शन देने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
3. पीएम ने कहा कि अब तक के प्रयासों से राज्य के ग्रामीण भागों तक भी साफ-सुथरी ऊर्जा पहुंच रही है. अब बजट और योजनाओं का विस्तार गांव और छोटे शहरों तक भी होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल की युवा शक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा.
4. पीएम मोदी ने मालदा रैली में गारंटी दी कि अगर बंगाल में भाजपा बनी तो उससे बाद राज्य से घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. बंगाल के अनेक क्षेत्रों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है. यहां के लोग बताते हैं कि कई जगहों पर तो बोल-चाल भी बदलने लगी है. भाषाओं और बोली पर फर्क आ रहा है. घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से मालदा और मुर्शिदाबाद सहित अनेक क्षेत्रों में दंगे भी बढ़ने लगे है. आपको घुसपैठियों और सत्ताधारी लोगों के गठजोड़ को तोड़ना ही होगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा.
5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मातुआ समुदाय सहित अन्य समुदायों के शरणार्थियों को डरने की जरूरत नहीं हैं, जो दूसरे देशों में हो रही हिंसा से बचने के लिए यहां आए हैं, उन्हें संविधान ने भारत में रहने का हक दिया है. हमने सीएए के माध्यम से शरणार्थियों को पूरी सुविधा दी है. यहां बनने जा रही भाजपा सरकार शरणार्थियों की बस्ती में विकास के कामों को और गति देगी.
6. पीएम ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने एक महिला पत्रकार के साथ अभर्द्रता की है. तृणमूल के राज में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यहां शासन-प्रशासन में निर्ममता ऐसी है कि बेटियों की कोई सुनवाई नहीं है. इससे निजात पाने के लिए प्रदेश के मतदाताओं के एक वोट में ऐसी ताकत है कि यह स्थितियां बदल जाएंगी. आपका एक वोट पश्चिम बंगाल के पुराने गौरव को फिर लौटाएगा.
7. पीएम ने कहा कि हिंसा और असुरक्षा बंगाल के विकास को रोक रहे हैं, इसे बदलने की आवश्यकता है. तृणमूल कांग्रेस की नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता को बदलाव चाहि.
8. पीएम ने बंगाल की जनता से कहा कि राज्य में केंद्र और विधानसभा दोनों स्तर पर एक-समान सरकार बनाए जाए, ताकि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल के विकास को गति मिले. बंगाल में रेल अवसंरचना और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित नए रेल और सड़क प्रोजेक्ट्स के महत्व के बारे में बताया.
9. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार और अन्य राज्यों की जीत के बाद अब बंगाल की बारी है, बदलाव की लहर चल रही है.
10. पीएम ने बंगाल के लोगों को ऊर्जा, गैस, रोजगार और निवेश के माध्यम से व्यापक विकास की दिशा में काम जारी रखने का भरोसा दिया.