'कानून जनता की सुविधा के लिए हो, परेशानी के लिए नहीं...', Indigo संकट के बीच PM Modi का बड़ा बयान
पिछले कई दिनों से इंडिगो फ्लाइट्स लगातार केंसिल हो रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर इंडिगो और केंद्र सरकार पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर अब पीएम मोदी की सख्त टिप्पणी सामने आई है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से स्पष्ट रूप से कहा है कि कानून और नियम ऐसे बनने चाहिए, जो जनता की मदद करें, न कि उनकी परेशानियों में इजाफा करें. यह संदेश ऐसे समय आया है जब देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो परिचालन संबंधी अव्यवस्थाओं के कारण भारी दबाव में है और यात्रियों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को सत्तारूढ़ एनडीए सांसदों के साथ हुई बैठक के विवरण साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सरकारी नियमों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण टिप्पणी की. उनकी यह टिप्पणी न केवल प्रशासनिक दृष्टि से अहम है, बल्कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए भी बड़ी मानी जा रही है.
कानून लोगों की सुविधा के लिए हों-पीएम मोदी
रिजिजू ने बताया "यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सरकार के कारण लोगों को कोई परेशानी न हो. नियम और कानून अच्छे हैं, लेकिन इन्हें व्यवस्था में सुधार के लिए बनाया जाना चाहिए, न कि जनता को परेशान करने के लिए." उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऐसा कोई कानून या नियम नहीं होना चाहिए जिससे आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी हो. ऐसा नहीं होना चाहिए. कानून लोगों पर बोझ नहीं, बल्कि उनकी सुविधा के लिए होने चाहिए.
इंडिगो संकट के बीच आई प्रधानमंत्री की टिप्पणी
प्रधानमंत्री का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब इंडिगो एयरलाइंस लगातार सात दिनों से परिचालन से जुड़े संकट का सामना कर रही है. बड़ी संख्या में उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या घंटों की देरी से उड़ रही हैं. नतीजतन हजारों यात्री फंसे हुए हैं और एयरलाइन के साथ-साथ सरकारी निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के संचालन में आई इस बाधा ने उद्योग जगत के साथ-साथ यात्रियों में भी चिंता बढ़ा दी है. सोशल मीडिया से लेकर कॉर्पोरेट जगत तक, हर तरफ एयरलाइन प्रशासन और नियामकों पर सवाल उठ रहे हैं.
सरकार ने बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक
लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम बैठक बुलाने का फैसला किया है. इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, उद्योग से जुड़े हितधारक और एयरलाइन ऑपरेटर एक साथ बैठकर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे और समाधान तलाशेंगे. यह बैठक इंडिगो के संचालन में चल रही गड़बड़ियों को नियंत्रित करने और यात्रियों की बढ़ती परेशानी को कम करने के उद्देश्य से देखी जा रही है.