कांग्रेस ने बच्चों की टॉफी तक पर लगाया था टैक्स, मैंने ऐसा किया होता तो मेरे बाल नोच लेते... GST Reforms पर और क्या बोले PM मोदी?

पीएम मोदी ने जीएसटी में हुए नए सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उनके शासनकाल में बच्चों की टॉफ़ी तक पर टैक्स लगाया जाता था. जीएसटी काउंसिल के 3 सितंबर के फैसलों के बाद अब ज़रूरी सामान, दवाइयाँ, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री हो गए हैं, जबकि छोटे वाहन, कृषि उत्पाद और ग्रीन एनर्जी पर टैक्स घटाया गया है. मोदी ने इसे 'डबल बोनांजा' करार देते हुए कहा कि नवरात्र से जनता को इसका लाभ मिलेगा, जिससे आम लोगों की बचत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Sept 2025 7:29 PM IST

PM Modi on GST Reforms New Laws 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी (GST) में किए गए बड़े सुधारों को ऐतिहासिक करार देते हुए विपक्ष और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हर सामान पर टैक्स लगाया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो बच्चों की टॉफ़ी तक पर टैक्स लगा दिया था.

पीएम मोदी ने कहा, "कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ा दिया था... वे बच्चों के लिए टॉफियों पर भी 21% टैक्स लगाते थे. अगर मोदी ने ऐसा किया होता, तो वे मेरे बाल नोच लेते."

GST सुधारों से युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GST सुधारों से युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा, खासकर फिटनेस सेक्टर में, क्योंकि जिम, सैलून और योगा जैसी सेवाओं पर टैक्स घटा दिया गया है. उन्होंने इसे 'फिटनेस के साथ हिटनेस' की ओर कदम बताया. पीएम मोदी ने कहा कि इन सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच बड़े 'रत्न' मिलेंगे- टैक्स सिस्टम सरल होगा, नागरिकों की जीवन गुणवत्ता बढ़ेगी, खपत और विकास में तेजी आएगी, निवेश और रोजगार बढ़ेगा, और सहयोगी संघवाद से विकसित भारत का सपना साकार होगा.

जीएसटी काउंसिल ने लिए कई अहम फैसले

दरअसल, 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल ने कई अहम फैसले लेते हुए ज़रूरी सामान, दवाइयों, मेडिकल और लाइफ इंश्योरेंस समेत कई चीजों को टैक्स फ्री कर दिया. वहीं, छोटे वाहनों, बाइक, कृषि उत्पादों और ग्रीन एनर्जी से जुड़े सामानों पर भी टैक्स घटाया गया है. पीएम मोदी ने इस फैसले को 'डबल बोनांजा' बताते हुए कहा कि देश की जनता को नवरात्र के पहले ही दिन से इनका फायदा मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि इस बार धनतेरस और दिवाली और भी ज्यादा रौनकदार होगी. यह आज़ाद भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है.

'जीएसटी कई दशकों का सपना था'

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि जीएसटी को लागू हुए 8 साल हो चुके हैं. यह किसी एक सरकार का नहीं, बल्कि कई दशकों का सपना था. पहले भी चर्चा होती थी, लेकिन कभी ठोस कदम नहीं उठाया गया. आज जीएसटी और सरल हो गया है. आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा.

'लोगों की जेब में बचत होगी, अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी'

पीएम मोदी ने जीएसटी में हुए नए सुधार को देश की अर्थव्यवस्था के लिए 'डबल डोज़' करार दिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों की जेब में बचत होगी, तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.  22 सितंबर, नवरात्र के पहले दिन से ये नए नियम लागू हो जाएंगे.

पीएम मोदी ने खास तौर पर यह भी जोड़ा कि इस सुधार को मातृशक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि दूध, ब्रेड और रोज़मर्रा के खाने-पीने की चीज़ें सीधा परिवार और समाज की बुनियाद से जुड़ी होती हैं.

Similar News