Begin typing your search...

गरीब मां की तपस्या नहीं समझ सकते युवराज, मुझे कहते हैं जहर वाला सांप... मां के अपमान पर कांग्रेस-RJD पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा कि उनकी मां को गालियां देना केवल उनका नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है. मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि "गरीब मां की तपस्या और बेटे का दर्द शाही खानदान में पैदा हुए युवराज कभी नहीं समझ सकते."

गरीब मां की तपस्या नहीं समझ सकते युवराज, मुझे कहते हैं जहर वाला सांप... मां के अपमान पर कांग्रेस-RJD पर बरसे पीएम मोदी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 2 Sept 2025 1:25 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की महिलाओं और माताओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया. उन्होंने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया और कहा कि एनडीए सरकार लगातार माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए प्रयासरत है. मोदी ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अचानक भावुक हो गए और अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा कि "मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है." उन्होंने कहा कि बिहार की परंपरा हमेशा से मातृ-शक्ति को सम्मान देने वाली रही है, लेकिन हाल के दिनों में कुछ नेताओं की भाषा ने पूरे देश को आहत किया है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में बिहार के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. मोदी ने कहा, "ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि यह देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है." उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लेकर कहा कि राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन इस तरह की भाषा लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.

बिहार की जनता की पीड़ा साझा की

मोदी ने कहा कि उन्हें मालूम है बिहार की हर मां, हर बेटी को यह सुनकर उतनी ही पीड़ा हुई है, जितनी उनके दिल में है. उन्होंने दावा किया कि यह घटना दिखाती है कि विपक्ष जनता के मुद्दों पर बात करने के बजाय गालियों और अपमानजनक भाषा का सहारा ले रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस अपमान का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दें.

'गरीब मां की तपस्या नहीं समझ सकते युवराज'

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि "एक गरीब मां की तपस्या, एक बेटे को पीड़ा क्या होती है, यह एक शाही खानदान में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते." उन्होंने कहा कि उनकी मां ने कठिनाइयों से जूझकर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, और यही अनुभव उन्हें देश की हर गरीब मां के दर्द को समझने की ताकत देता है.

नरेंद्र मोदी
अगला लेख