अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए PM मोदी, जानिए यात्रा से जुड़ी 5 प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका दौरा करेंगे. आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय यात्रा में पीएम भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के ग्रुप 'द क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग' (QUAD) में शिरकत करेंगे.;
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका दौरा करेंगे. आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय यात्रा में पीएम भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के ग्रुप 'द क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग' (QUAD) में शिरकत करेंगे.
इसी दौरान वह वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करने वाले हैं. वहीं पीएम की इस विदेश यात्रा में क्या कुछ बड़ा होने वाला है. आज हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देने आएं है.
अमेरिका यात्रा पर बोले PM Modi
मैं राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. मैं क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बनीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ. यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है.
राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों और वैश्विक भलाई के लाभ के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्तों की समीक्षा और पहचान करने की अनुमति देगी. मैं भारतीय प्रवासियों और महत्वपूर्ण अमेरिकी व्यापारिक नेताओं के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो प्रमुख हितधारक हैं और दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच अनूठी साझेदारी को जीवंतता प्रदान करते हैं. भविष्य का शिखर सम्मेलन वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तैयार करने का एक अवसर है। मैं मानवता के छठे हिस्से के विचारों को साझा करूंगा क्योंकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में उनकी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे अधिक है.
1. 21 से 23 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा में पीएम क्वाड समिट 2024 कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति बाइडन से भी होने वाली है. बाइडेन के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय मुलाकात होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान बाइडेन और पीएम मोदी के बीच कई समझौते हों.
2. बात करें क्वाड समिट 2024 की तो बता दें कि इस समिट में गाजा और यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने को लेकर हो सकती है. इसी के साथ इस बैठक में कैंसर जैसी गंभीर बीमारे से निबटान के लिए भी अहम पहल शुरू हो सकती है.
3. 21 सितंबर 2024 को पीएम मोदी सुबह रवाना हुए. वहीं अमेरिका के फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होने वाला है. वहीं 21 सितंबर को ही उनकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात प्रस्तावित है. वहीं इस मुलाकात के बाद क्वाड समिट में शिरकत करेंगे साथ ही यहां से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने वाले हैं.
4. प्रधानमंत्री 22 सितंबर को नासाउ कॉलेजियम बैठक में भी शिरकत करने वाले हैं. वहीं न्यूयॉर्क पहुंच भारतीय समुदाय को भी इस दौरान मोदी संबोधित करने वाले हैं. डायस्पोरा इवेंट 'मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर' न्यूयॉर्क के उपनगर यूनियनडेल में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के टिकट के लिए 25,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.
5. वहीं 23 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम का इस बार 'बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' थीम पर आधारित होने वाली है. वहीं इस कार्यक्रम के समापन के बाद ही पीएम भारत के लिए लौटने वाले हैं.