'मराठी नहीं भोजपुरी बजाओ...', नए साल के जश्न पर दो गुटों में जमकर बवाल; पीट-पीट कर शख्स की हत्या

मुंबई से सेट मीरा रोड में नए साल की पार्टी में भोजपुरी गाने को लेकर बवाल हो गया है जिसके बाद देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और एक शख्स को पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया है, यह घटना नए साल के पहले दिन सुबह करीब 3 बजे की है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jan 2025 12:04 PM IST

मुंबई की मीरा रोड स्थित एक MHADA हाउसिंग परिसर में 1 जनवरी को न्यू ईयर के जश्न के दौरान म्यूजिक को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि यह जानलेवा हिंसा में बदल गया. विवाद माराठी और भोजपुरी गानों को लेकर था, और यह लड़ाई हिंसक रूप ले ली, जिसमें 23 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई. जब लोग माराठी गानों पर नाच रहे थे, तो दूसरे समूह ने भोजपुरी गाने बजाने की जिद की. इस पर शराब के नशे में धुत लोग आपस में झगड़ पड़े. तर्क-वितर्क के बाद यह झगड़ा हिंसा में बदल गया, और बांस और लोहे की छड़ों से एक-दूसरे पर हमला किया गया. इस हमले में पेरियार नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

'मराठी नहीं भोजपुरी बजाओ'

गाने के अलग- अलग चयन को लेकर हुई बहस ने शराब पी रहे कुछ लोगों को नाराज कर दिया. जिसके बाद बहस शुरू हो गई और फिर जल्द ही लड़ाई ने हिंसा का रुप ले लिया और फिर लोहे की रॉड से हमला कर दिया है जिसके बाद 23 वर्षीय राजा पेरियार की मौत हो गई. वहीं एक अन्य विपुल राय नाम का एक युवक गंभीर रुप से घायल है. परिसर के निवासी आशीष जाधव और उसके रिश्तेदारों अमित जाधव, प्रकाश जाधव और और प्रमोद यादव को पेरियार पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल पार्टी में सैकड़ों लोग मराठी गानों पर नाच रहे थे. इस दौरान कुछ अन्य लोगों ने भोजपुरी गाना बजाने पर जोर दिया. सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोग नशे में पूरी तरह धुत थे. उनके बीच बहस होने लगी. कुछ ही देर में क्षेत्रीय संगीत के मुद्दे पर भीड़ में मतभेद हो गया. इस दौरान लाठी-डंडे चलने लगे. इस घटना में एक लड़के की जान चली गई.

Similar News