अब चलती ट्रेन में ATM से निकालिए पैसे! भारत की पहली ट्रेन कौन सी है, जिसमें रेलवे ने शुरू की यह सुविधा?
रेलने ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. पंचवटी एक्सप्रेस अब देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान नकद निकासी की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें स्टेशन पर एटीएम खोजने या नकदी की कमी जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.;
First train with ATM in India: भारत में रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हुई है. पंचवटी एक्सप्रेस अब देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान नकद निकासी की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें स्टेशन पर एटीएम खोजने या नकदी की कमी जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.
यह एटीएम सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस के AC कोच में स्थापित की गई है, जो यात्रियों को चलते-फिरते नकद निकासी की सुविधा देती है. इससे विशेष रूप से उन यात्रियों को लाभ होगा जो यात्रा के दौरान नकद की आवश्यकता महसूस करते हैं. इसे भारतीय रेलवे की अभिनव और गैर-किराया राजस्व विचार योजना (INFRIS) के हिस्से के रूप में पेश किया गया है. यह पहल भारतीय रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग का परिणाम है.
ये भी पढ़ें :कौन हैं जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई, जो होंगे भारत के 52वें चीफ जस्टिस? 14 मई को लेंगे शपथ
'एटीएम का ट्रायल अच्छा रहा'
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एटीएम का ट्रायल अच्छा रहा. पूरी यात्रा के दौरान मशीन सुचारू रूप से काम करती रही. हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच कुछ समय के लिए नेटवर्क संबंधी समस्याएं आईं. भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे के मुताबिक, लोग अब यात्रा के दौरान नकदी निकाल सकेंगे. यह विचार पहली बार भुसावल डिवीजन द्वारा आयोजित INFRIS मीटिंग के दौरान प्रस्तावित किया गया था.
सभी कोचों के यात्री कर सकेंगे एटीएम का उपयोग
- बता दें कि एटीएम को भले ही एसी कोच में रखा गया है, लेकिन पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोचों के यात्री इसका उपयोग कर सकते हैं.
- एटीएम का इस्तेमाल चेक बुक ऑर्डर करने और अकाउंट डिटेल्स हासिल करने के लिए भी किया जा सकता है.
- इस एटीएम का इस्तेमाल मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री भी कर सकते हैं, क्योंकि यह ट्रेन भी पंचवटी एक्सप्रेस के समान ही रेक पर चलती है.
- एटीएम की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जाती है.
- एटीएम में शटर सिस्टम लगाया गया है.
CSMT और मनमाड जंक्शन के बीच चलती है पंचवटी एक्सप्रेस
पंचवटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12109/12110, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और महाराष्ट्र के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है. यह 261 किलोमीटर की दूरी लगभग 4 घंटे 43 मिनट में तय करती है.
इस पहल से भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी ऐसी सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं, जिससे यात्रियों को और अधिक सहूलियत मिलेगी.