पाकिस्तान को 23 मिनट में दिखाया दिन का उजाला, भुज एयरबेस से गरजे राजनाथ सिंह; पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
भुज एयरबेस से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा, "23 मिनट में आतंक का सफाया कर दिया." ब्राह्मोस की मारक क्षमता का जिक्र करते हुए बोले, "रात में दिन दिखा दिया." IMF फंडिंग पर भी सवाल उठाए. सेना के जोश को देख बोले– सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं.;
गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन से बोलते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय वायुसेना की ताकत को लेकर पाकिस्तान पर सीधा वार किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह 1971 और 1965 में भुज ने भारत की जीत की गवाही दी थी, ठीक उसी तरह ऑपरेशन सिंदूर में भी यह धरती भारत की विजय का साक्षी बनी. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत इस गौरवगाथा को नमन करते हुए की और कहा, “मैं खुद को गर्वित महसूस करता हूं कि आज मैं इस वीरभूमि पर खड़ा हूं.”
राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना की सटीक कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय ताकत का परचम देखा है. उन्होंने दावा किया कि केवल 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के ढांचे को जमींदोज कर दिया. यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि भारत की निर्णायक नीति और सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन था.
राजनाथ सिंह के भाषण की 10 बड़ी बातें
- भुज की ऐतिहासिक गवाही: रक्षामंत्री ने याद दिलाया कि 1965 में भुज ने भारत की जीत देखी थी और आज फिर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देकर वही इतिहास दोहराया गया है.
- 23 मिनट की तबाही: उन्होंने कहा कि सिर्फ 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की जमीन पर जाकर आतंक की जड़ों पर प्रहार किया और पूरी दुनिया को भारत की मारक क्षमता का एहसास कराया.
- विश्व स्तर पर गूंज: यह हमला सिर्फ भारत-पाक सीमा तक सीमित नहीं रहा. दुनिया के हर कोने में इसकी गूंज सुनाई दी, जिससे भारत की रणनीतिक शक्ति को नई पहचान मिली.
- ब्राह्मोस की ताकत: राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने खुद ब्राह्मोस मिसाइल की शक्ति को स्वीकार किया है. 'दिन में तारे दिखना' तो सुना था, हमने पाकिस्तान को 'रात में दिन का उजाला' दिखा दिया.”
- IMF फंडिंग पर आपत्ति: उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान IMF से मिलने वाले धन का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए करेगा और भारत चाहता है कि IMF इस पर पुनर्विचार करे.
- जल्द और निर्णायक कार्रवाई: उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि दुश्मन को समाप्त करने में सेना ने जितना समय लिया, उतने में लोग आमतौर पर नाश्ता करते हैं.
- सैनिकों के जोश की सराहना: राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने एक दिन पहले कश्मीर में सेना के जवानों से मुलाकात की और आज पश्चिम सीमा पर वायुसेना के शूरवीरों से मिलकर उन्हें वही जोश महसूस हुआ.
- सीमाओं की सुरक्षा का भरोसा: उन्होंने कहा कि जवानों के उत्साह को देखकर भरोसा हुआ कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हाथों में हैं.
- देश-विदेश में गर्व: रक्षामंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से न सिर्फ देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
- भारत की नीति स्पष्ट: उन्होंने साफ किया कि भारत आतंक के खिलाफ किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगा और हर हमले का जवाब दुगनी ताकत से देगा.