राहुल गांधी को पाकिस्तान ने मारा जोरदार तमाचा! विदेश मंत्री जयशंकर पर आरोपों को लेकर क्या बोला पाक? सुन लीजिए- VIDEO
अब बीबीसी का एक इंटरव्यू देख राहुल गांधी सोचने पर जरूर मजबूर होंगे. बीबीसी हिंदी ने पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ले.ज. अहमद शरीफ़ चौधरी से पूछा कि क्या भारत की तरफ से हुए हवाई हमलों से पहले भारत ने पाकिस्तानी सेना को फोन पर सूचित किया था, क्या पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम की कोशिश की गई थी. ले.ज. अहमद शरीफ़ चौधरी इन तमाम सवालों के जवाब दिए हैं जो शायद राहुल गांधी को पसंद ना आएं.;
What did Pakistan Say On The Phone Questions About Jaishankar? विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर लगातार हमले कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान ने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा जवाब दे दिया है, जिसे कांग्रेस नेता के मुंह पर जोरदार तमाचा माना जा रहा है. बात हो रही है ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी के उन आरोपों की जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कार्रवाई से पहले उसे इसकी जानकारी देकर देशद्रोह किया है.
शनिवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला था और दावा किया कि भारत की विदेश नीति 'पूरी तरह ढह चुकी है' और इस संदर्भ में उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से तीन सीधे सवाल पूछे थे?
- भारत-पाक संबंधों में 'हाइफनेशन' क्यों?
- - राहुल ने सवाल उठाया कि पश्चिमी देशों की नजर में भारत को फिर से पाकिस्तान के साथ जोड़कर देखा जाने लगा है, जबकि भारत हमेशा से ‘डिहाइफनेशन’ की नीति का पक्षधर रहा है.
- - पहुंच रखने वाले देशों ने पाकिस्तान की निंदा क्यों नहीं की?
- यहां तक कि राहुल गांधी ने जयशंकर का जिक्र करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक नाम ‘JJ’ यानी जयचंद जयशंकर कहा, जो भारतीय इतिहास में एक ऐसे राजा के नाम पर आधारित है जिसे देशद्रोह का प्रतीक माना जाता है.
अब बीबीसी का एक इंटरव्यू देख राहुल गांधी सोचने पर जरूर मजबूर होंगे. बीबीसी हिंदी ने पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ले.ज. अहमद शरीफ़ चौधरी से पूछा कि क्या भारत की तरफ से हुए हवाई हमलों से पहले भारत ने पाकिस्तानी सेना को फोन पर सूचित किया था.
जयशंकर पर फोन के सवालों पर क्या बोले पाक?
क्या पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम की कोशिश की गई थी. ले.ज. अहमद शरीफ़ चौधरी इन तमाम सवालों के जवाब दिए हैं जो शायद राहुल गांधी को पसंद ना आएं. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ले.ज. अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा कि, उन्होंने कहा कि हमें उनके जानकारी की जरूरत नहीं , न हम उनके किसी जानकारी पर निर्भर हैं. मुझे लगता कि ये सब वहां की मीडिया में जो खुशफहमी चल रही है, उसी का हिस्सा है.