शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, पंकज उधास, साध्वी ऋतंभरा और सुशील मोदी को पद्म भूषण; देखें पूरी लिस्ट

बिहार के प्रमुख नेताओं में शुमार स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को पद्मभूषण सम्मान से नवाजा गया है. प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा को पद्मविभूषण का सम्मान प्रदान किया गया है. इसके साथ ही महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव आचार्य किशोर कुणाल को समाजसेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 25 Jan 2025 11:50 PM IST

केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण और पद्म भूषण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण और 19 व्यक्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. पद्म विभूषण प्राप्त करने वाले 7 व्यक्तियों में से 3 को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है. इस सूची में बिहार की मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा, जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजुकी और प्रसिद्ध साहित्यकार एम. टी. वासुदेवन नायर का नाम शामिल है.

पद्म विभूषण से सम्मानित अन्य हस्तियों में मेडिसिन के क्षेत्र में दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी, सार्वजनिक मामलों के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, कला के क्षेत्र में कुमुदिनी रजनीकांत लखिया और लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में एम. टी. वासुदेवन नायर, और व्यापार एवं उद्योग के लिए ओसामू सुजुकी शामिल हैं.

किसे मिलेगा पद्म भूषण

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष और प्रख्यात अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, गायक पंकज उधास, और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (मरणोपरांत) को इस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही, पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश, साध्वी ऋतंभरा, अभिनेता एस. अजित कुमार, और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक शेखर कपूर को भी पद्म भूषण प्रदान किया जाएगा.

113 हस्तियों को मिला पद्मश्री

इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली 113 हस्तियों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इनमें गायक अरिजीत सिंह, क्रिकेटर आर. अश्विन और गायिका जसपिंदर नरूला को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है. इसके साथ ही देश की 30 गुमनाम हस्तियों को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इनमें मध्य प्रदेश की सामाजिक उद्यमी सैली होल्कर, मराठी लेखक मारुति भुजंगराव चितमपल्ली, कुवैत की योग शिक्षिका शेखा एजे अल सबा, और उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर दंपत्ति ह्यूग व कोलेन गैंटजर शामिल हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Similar News