आधा घंटा नहीं, आधी सदी पीछे हो तुम... ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला, बोले- मजहब के नाम पर कत्ल कर रहे ISIS के वारिस

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान की तुलना ISIS से करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क भारत से आधी सदी पीछे है. ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं द्वारा परमाणु धमकियों पर करारा जवाब देते हुए कहा कि मासूमों की हत्या करने वालों को कोई देश बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग भी की.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की हत्या के बाद से ओवैसी लगातार आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन आईएस से कर दी. उन्होंने कहा, "तुम किस मजहब की बात करते हो? तुम तो खवारिज से भी बदतर हो. मासूमों का मजहब पूछकर कत्ल करना तुम्हारा धर्म नहीं हो सकता." ओवैसी ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान जैसे देश का आतंक से रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है.

'कोई खामोश नहीं रहेगा'

पाकिस्तानी मंत्री हनीफ अब्बासी द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी देने पर ओवैसी ने स्पष्ट चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान मासूम लोगों को मारने की कोशिश करेगा, तो भारत समेत कोई भी देश चुप नहीं बैठेगा. ओवैसी ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि भारत की सेना और सामरिक क्षमता आज पाकिस्तान से कहीं आगे है और कोई भी दुस्साहस उसे महंगा पड़ेगा.

कंधे से कंधा मिलाकर करेंगे काम

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवादियों को कड़ी सजा देने के बयान का भी ओवैसी ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रहित में सरकार के हर कदम का समर्थन करेगी. साथ ही, उन्होंने दोहराया कि पीड़ितों के लिए न्याय तभी मिलेगा जब आतंकवादियों को कठोर दंड दिया जाएगा और जिम्मेदार एजेंसियों की जवाबदेही तय होगी.

भारत का ठोस संदेश जरूरी

पाकिस्तान के मंत्रियों द्वारा बार-बार परमाणु धमकियां देना, भारत की बढ़ती ताकत के सामने एक हताशा भरा प्रयास नजर आता है। ओवैसी ने इसे पाकिस्तान की नाकामी और कुंठा का प्रतीक बताया। भारत को अब न केवल आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, बल्कि पाकिस्तान की हर गीदड़भभकी का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ा प्रतिकार करना चाहिए.

Similar News