Operation Sindoor Airstrike: 5 दिन पहले भारतीय थलसेना के पूर्व मेजर की ‘स्टेट मिरर’ से की भविष्यवाणी सच साबित हुई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने 6-7 मई 2025 की रात पाकिस्तान और PoJK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया. यह कार्रवाई पूर्व मेजर तिलक राज कक्कड़ की भविष्यवाणी के अनुसार हुई. भारत ने सिर्फ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा गया.;

By :  संजीव चौहान
Updated On : 26 May 2025 11:51 AM IST

पहलगाम स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी (Pahalgam Terror Attack) में 22 अप्रैल 2025 यानी मंगलवार को हुए ‘अमंगल’ का हिसाब भारत ने बराबर कर लिया. 6 और 7 मई 2025 की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी कैंपों के ऊपर एयरस्ट्राइक करके. “पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में इस बार भारत थलसेना और जल सेना के बजाए अपनी वायुसेना (Indian Air Force) का इस्तेमाल सबसे पहले कर सकता है. क्योंकि यही भारत के लिए सुरक्षित रास्ता होगा. इस बार भी भारतीय वायुसेना के निशाने पर पाकिस्तान की जनता नहीं, बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर में संचालित आतंवादियों के कैंप ही होंगे.”

“इस बार भारत हमला तो जरूर करेगा मगर, 2025 का भारत द्वारा पाकिस्तान पर किया गया हमला साल 2016 और 2019 की सी सर्जिकल और एयरस्ट्राइक (Air Strike) से एकदम अलग होगा. इस बार भारत जमीन से हमला नहीं करेगा. भारत को इस बार हवाई हमला (एयरस्ट्राइक) ही करनी पड़ेगी. क्योंकि इस बार पाकिस्तान में भारत के निशाने पर एक या दो स्थान नहीं होंगे. इस बार भारत एयर-स्ट्राइक के दौरान 5 से अधिक और 40-50 तक अधिकतम पूर्व चिह्नित स्थानों पर हमले कर सकता है. इन हमलों में भारत ख्याल रखेगा कि न तो हमारा ज्यादा नुकसान हो. न ही पाकिस्तान के आमजन (जनता जनार्दन) ही भारतीय वायुसेना के हवाई हमले का शिकार बनें. मतलब, मक्कार पाकिस्तान से हिसाब चुकता करने के वक्त भी भारत और उसकी सेनाएं ‘इंसानियत’ नहीं भूलेंगीं. भारत की वायुसेना के निशाने पर इस बार भी पूरा पाकिस्तान निशाने पर कतई नहीं होगा. पहलगाम में आतंकवादियों ने खून बहाया है. भारत को हिसाब पाकिस्तानी आतंकवादियों से चुकता करना है. इसलिए जल्दी ही भारत की तरह से संभावित एक्शन में पाक अधिकृत कश्मीर में संचालित आतंकवादी कैंप होंगे.”

पूर्व मेजर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पूर्वानुमान था

यह तमाम अंदर के बेहद खास और सटीक अनुमान, अनुभव के आधार पर भारतीय फौज में मेजर रह चुके और भारत के पूर्व ब्यूरोक्रेट आईपीएस तिलक राज कक्कड़ (IPS TR Kakkar) ने, 30 अप्रैल 2025 को स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बांटे थे. तिलक राज कक्कड़ भारत की थलसेना में मेजर रह चुके हैं. बाद में वह दिल्ली पुलिस कमिश्नर और भारत के तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के कार्यकाल में, भारत के सचिव आंतरिक सुरक्षा भी रह चुके हैं. तिलक राज कक्कड़ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी (National Security Guard NSG) के महानिदेशक भी रहे हैं.

1971 के युद्ध में पाकिस्तान के सीने पर जा चढ़े

भारत की थलसेना के यह वही पूर्व मेजर तिलक राज कक्कड़ हैं जो, 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान के कब्जे वाले हाजीपीर को भी पार कर गए थे. तिलक राज कक्कड़ भारतीय फौज की नौकरी में 1965 में कैप्टन के पद पर भर्ती हुए थे. बाद में पदोन्नत होकर जब वे मेजर बने तो उन्हें 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को धूल चटाने का मौका मिला. भारतीय फौज की नौकरी के दौरान जम्मू कश्मीर घाटी में अधिकांश तैनाती गुजारने के चलते, कक्कड़ वहां की (जम्मू कश्मीर घाटी) भौगोलिक स्थिति से बखूबी वाकिफ हैं.

पहले ही आगाह कर दिया कि इस बार भारत...

30 अप्रैल 2025 यानी पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोषों का खून बहाये जाने के 8 दिन बाद और अब, 6-7 मई 2025 को आधी रात के वक्त (करीब 2 बजे तड़के) भारत की वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में मौजूद( पाक अधिकृत कश्मीर POK) आतंकवादी शिविरों पर एअरस्ट्राइक करने से ठीक 6 दिन पहले. इन्हीं भारत की थलसेना के पूर्व मेजर और अनुभवी भूतपूर्व योद्धा तिलक राज कक्कड़ ने स्टेट मिरर हिंदी से कहा था कि, ‘पहलगाम के बाद जो हालात भारत पाकिस्तान के बीच जन्मे हैं. उनको देखकर मुझे लग रहा है कि आने वाले 10-15 दिन के भीतर ही भारत, पाकिस्तान को जवाब देगा. यह जवाब भारत हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) के जरिए देगा. क्योंकि एयरस्ट्राइक में भारत का नुकसान कम होगा. दूसरे, पाकिस्तान में भी एयरस्ट्राइक में भारत आतंकवादी कैंप्स पर सटीक निशाना साध सकता है. भारत का हवाई हमला करना ही सबसे सही इसलिए भी होगा कि, भारत का पाकिस्तान की जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. हमारी वायुसेना को तो पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी कैंपों को तबाह करके, पहलगाम हमले का हिसाब चुकता करना है.’

भारतीय थलसेना के पूर्व मेजर की हर बात सही सिद्ध

स्टेट मिरर हिंदी के साथ 30 अप्रैल 2025 को भारतीय फौज के पूर्व मेजर तिलक राज कक्कड़ का हर अनुमान सटीक साबित हुआ है. मसलन, भारत ने 15 दिन के भीतर ही पाकिस्तान पर हमला बोल दिया. हमला भारतीय वायुसेना द्वारा ही बोला गया. ऑपरेशन-सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के अंदर मौजूद सिर्फ और सिर्फ आतंकवादी शिविरों को ही तबाह किया गया. ऑपरेशन को दिन के बजाए रात में अंजाम इसलिए दिया गया ताकि, आमजन-निर्दोष पाकिस्तानी जनता भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक में हताहत न हो.

Similar News