एक और राउंड... वडोदरा में तेज रफ़्तार कार सवार ने लोगों को कुचला, बाहर निकलकर जपने लगा 'ओम नमः शिवाय' | Video

गुजरात के वडोदरा में शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाने से बड़ा हादसा हुआ. कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और चार घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद वह ओम नमः शिवाय का जाप करने लगा और हंगामा किया. इसके बाद लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 14 March 2025 9:21 AM IST

गुजरात के वडोदरा में एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना करेलीबाग इलाके में हुई, जहां एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. वडोदरा पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम चार से पांच लोग घायल हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि यह मामला शराब पीकर गाड़ी चलाने का है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने अचानक तेज मोड़ लिया, जिससे कई लोग सतर्क हो गए और बाल-बाल बच गए, लेकिन कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. चार पहिया वाहन ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है.

नशे में चला रहे थे गाड़ी

बताया जाता है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी. दुर्घटना पास के आम्रपाली कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी में कैद हो गई. ड्राइवर की पहचान वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहे वाराणसी निवासी रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई है. वह नशे की हालत में था और गाड़ी चलाते समय तीन दोपहिया वाहनों को कुचल दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

दोस्त ने नहीं दिया साथ

रिपोर्ट के अनुसार, यह कार डीऑन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है. घटना के बाद आरोपी की अजीब हरकतें भी सामने आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक्सीडेंट के बाद काले रंग की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखी जा सकती है. सफेद टी-शर्ट पहने एक युवक कार से बाहर निकलकर कहता है, "मैंने कुछ नहीं किया, कार ये चला रहा था."

जपने लगा शिव का नाम

कार में दो लोग सवार थे रक्षित रविश चौरसिया, जो गाड़ी चला रहा था और प्रांशु चौहान, जो गाड़ी का मालिक था. पुलिस ने रक्षित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोस्त प्रांशु चौहान की तलाश की जा रही है. इसके बाद आरोपी कार से बाहर निकला, इधर-उधर चलने लगा और 'एक और राउंड, एक और राउंड' चिल्लाने लगा. उसने एक लड़की का नाम लिया और फिर 'ओम नमः शिवाय" का जाप करने लगा, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया.

Similar News